चंबा: नशे के खिलाफ चंबा पुलिस को सफलता मिली है. पठानकोट एनएच पर निजी बस में सवार एक व्यक्ति को 395 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. नाकाबंदी के दौरान थाना चुवाड़ी की बकलोह चौकी की टीम को यह सफलता मिली है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में एडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है.
निजी बस में सवार व्यक्ति से चरस बरामद
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह थाना चुवाडी के तहत पुलिस चौकी बकलोह का पुलिस दल ने पठानकोट-चम्बा नेशनल हाइवे पर ढुढियारा बंगला में नाकाबंदी की हुई थी. यहां पर हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान डल्हौजी से पठानकोट की ओर जा रही निजी बस को पुलिस दल ने जांच के लिए रोका. लिहाजा इस दौरान बस में सीट पर बैठे एक युवक के बैग की जब तलाशी ली गई, तो उसमें 395 ग्राम चरस बरामद की गई. पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपनी पहचान 23 साल के प्रवेश कुमार निवासी द्रेकड़ी सलूणी बतलाई.
डीएसपी डलहौजी ने की पुष्टि
खबर की पुष्टि डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने की है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: शिमला-करसोग मार्ग पर बिना सूचना दिए ब्लास्ट कर उड़ा दिया पहाड़, सर्द रात में परेशान होते रहे लोग