ETV Bharat / state

चंबा में मास्क न पहनना पड़ा वाहन चालकों को भारी, पुलिस ने काटे चालान

चंबा पुलिस ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. दरअसल पुलिस ने जिला में 10 ऐसे लोगों के चालान काटे हैं, जो बिना मास्क के घूम रहे थे.

police cut challan due to not wear mask in chamba
बिना मास्क वालों के चालान काटती पुलिस
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 1:05 PM IST

चंबा: कोरोना वायरस के खतरे को हल्के में लेकर नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल पुलिस द्वारा जिला में बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकलने वाले 10 लोगों के चालान काटे गए हैं.

पुलिस टीम ने चंबा-तीसा मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान वाहनों के कागजात की जांच के साथ-साथ मास्क न पहनने वालों पर भी कार्रवाई की गई है. साथ ही पुलिस द्वारा राहगीरों को चेताया गया है कि बिना मास्क सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिए, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया है, लेकिन फिर भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. सुबह के समय सैर करने के साथ ही दिन में भी घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं. नगर परिषद व जिला प्रशासन ने दुकानों पर भी बिना मास्क आने वाले लोगों को एंट्री न देने के आदेश दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक एसपी अरुण कुमार ने बताया कि दुकानों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें नो मास्क नो एंट्री लिखा गया है. वहीं, जो व्यक्ति बिना मास्क नजर आएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि चंबा में यातायात पुलिस द्वारा भी नाकेबंदी के दौरान मास्क की जांच की जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

एसपी अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना कार में छोटी सी छोटी महामारी भी भारी पड़ सकती है, इसलिए दो पहिया या चार पहिया वाहन चालकों की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क पहनना जरूरी है, इसलिए पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, कि जो बिना मास्क के नजर आए. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

चंबा: कोरोना वायरस के खतरे को हल्के में लेकर नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल पुलिस द्वारा जिला में बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकलने वाले 10 लोगों के चालान काटे गए हैं.

पुलिस टीम ने चंबा-तीसा मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान वाहनों के कागजात की जांच के साथ-साथ मास्क न पहनने वालों पर भी कार्रवाई की गई है. साथ ही पुलिस द्वारा राहगीरों को चेताया गया है कि बिना मास्क सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिए, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया है, लेकिन फिर भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. सुबह के समय सैर करने के साथ ही दिन में भी घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं. नगर परिषद व जिला प्रशासन ने दुकानों पर भी बिना मास्क आने वाले लोगों को एंट्री न देने के आदेश दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक एसपी अरुण कुमार ने बताया कि दुकानों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें नो मास्क नो एंट्री लिखा गया है. वहीं, जो व्यक्ति बिना मास्क नजर आएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि चंबा में यातायात पुलिस द्वारा भी नाकेबंदी के दौरान मास्क की जांच की जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

एसपी अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना कार में छोटी सी छोटी महामारी भी भारी पड़ सकती है, इसलिए दो पहिया या चार पहिया वाहन चालकों की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क पहनना जरूरी है, इसलिए पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, कि जो बिना मास्क के नजर आए. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.