भरमौर: जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में रावी नदी पर निर्माणाधीन कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट के एक वर्कर का शव मंगलवार सुबह रावी नदी में मिला है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय विशाल कुमार निवासी सलूणी क्षेत्र के तौर पर हुई है. बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.
जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट की एडिट वन में मजदूरी का काम करने वाला एक युवक लापता हो गया है. मंगलवार तड़के उसकी तलाश शुरू की गई. लिहाजा उसका शव रावी नदी में देखा गया. जिस पर पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से शव को निकाला और अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए होली अस्पताल पहुंचा दिया है.
आरंभिक छानबीन में पता चला है कि विशाल मोबाइल चलाते ड्यूटी की तरफ निकला था और आशंका यह भी जताई जा रही है कि इस दौरान वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरा और रावी नदी में जा पहुंचा. उधर, पुलिस थाना भरमौर के प्रभारी हरनाम सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का दौरा किया है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बहरहाल मृतक के परिजनों के होली आने का इंतजार किया जा रहा है और इसके बाद ही पोस्टमार्टम होगा. उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने प्रोजेक्ट वर्कर का शव मिलने की खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन जारी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी.