चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के अंतर्गत आने वाले सलूणी क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या के बाद उक्त क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय ने उस परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है. बता दें कि युवक का शव टुकड़ों में बरामद हुआ था. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने यह निर्णय लिया है कि जिस परिवार ने इस कृत्य को अंजाम दिया है उनके साथ मुस्लिम समुदाय खाना-पीना और हर तरह से दूरी बनाएगा. मुस्लिम समुदाय का कहना है कि परिवार को पता चलना चाहिए कि गलत का अंजाम गलत होता है. बता दें कि कुछ दिन पहले इस क्षेत्र में एक युवक का शव नाले से बरामद किया गया था. जिसमें सब को अलग जगह टुकड़ों में फेंका गया था. इसके बाद से ही मुस्लिम समुदाय ने यह निर्णय लिया है.
वहीं, दूसरी ओर इलाका इमाम याकूब आगरा का कहना है कि जो यह घटना हुई है इसका मुस्लिम समुदाय कड़े शब्दों में निंदा करता है और उस परिवार का हम लोग सामाजिक बहिष्कार करने जा रहे हैं. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जिन्होंने यह कृत्य किया है. पूर्व बीडीसी सदस्य मुस्ताक अहमद का कहना है जो घटना हुई है इसका मुस्लिम समुदाय घोर निंदा करता है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ-साथ उस परिवार का सामाजिक बहिष्कार भी कर दिया गया है. उनके साथ किसी भी सूरत में मुस्लिम समुदाय उठना बैठना और खाना-पीना नहीं करेगा.
क्या है पूरा मामला: बता दें कि ऑनर किलिंग के एक संदिग्ध मामले में चंबा में एक युवक की हत्या कर दी गई. जिसके कथित तौर पर एक मुस्लिम महिला के साथ प्रेम संबंध थे. हत्या के बाद शव को आठ टुकड़ों में काट दिया गया और अंदरूनी इलाके में फेंक दिया गया. मृतक 6 जून से लापता था. उसका शव तीन दिन बाद बरामद किया गया था. बता दें कि यह घटना चंबा जिले के सलूणी की है. पुलिस के मुताबिक, 28 साल के मनोहर का नाबालिग युवती के साथ प्रेम संबंध था, जिसके परिवार वाले उसके कथित रिश्ते के खिलाफ थे और कथित तौर पर उसे उससे दूर रहने की चेतावनी देते थे. आरोप है कि मनोहर लड़की के भाइयों के गुस्से का शिकार हो गया. पुलिस को उसके सिर, पैर और हाथ के अलावा शरीर के अन्य हिस्से मिले हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Read Also- हिमाचल प्रदेश: चंबा जिले में बोरे में भरा मिला था शव, 3 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया