चंबा: जिला चंबा के सलूणी के मनोहर हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी और दराटी को बरामद कर लिया है. इस पूरे हत्या मामले में अभी तक 7 लोग पूछताछ के लिए बुलाए गए थे, जिनमें से 3 लोग अरेस्ट चल रहे हैं. जबकि 4 लोगों को हिरासत मे लिया गया है, जिन से पूछताछ की जा रही है. .
डीएसपी की अगुवाई में SIT टीम गठित: हत्या का बड़ा मामला होने के चलते पुलिस द्वारा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में बदलाव किया गया है. डीएसपी रमाकांत ठाकुर की अगुवाई में पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. जिसमें अन्य अधिकारी भी शामिल किए गए हैं. बता दें कि बीते दिन भाजपा विधायक डीएस ठाकुर और हंसराज ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी.
पूरे परिवार को हिरासत में लेने के लिए लोगों का धरना: इस घटना को अंजाम देने वाले पूरे परिवार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है. लोगों ने आरोप लगाया की इस हत्याकांड में पूरा परिवार शामिल था. इसलिए उन सभी को अरेस्ट किया जाना जरूरी है. लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से आरोपियों की फांसी की सजा दिलाने की मांग की. पुलिस लगातार इस मामले में लोगों से कड़ी पूछताछ कर रही है, ताकि इस पूरे हत्या मामले से पर्दा उठ सके और इसमें शामिल सभी लोगों को सलाखों के पिछे पहुंचा सके.
डीसी और एसपी भी कर चुके हैं दोनों समुदायों से बात: इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चंबा के डीसी और एसपी ने दोनों समुदाय के विभिन्न संगठनों से बातचीत करके शांति और अमन का माहौल बनाए रखने के लिए अपील की है, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे. हालांकि दोनों समुदाय के लोग एक साथ इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनका कहना है कि समाज में सौहार्द बना रहे, ऐसे में जिस परिवार ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसके साथ प्रशासन सख्ती के साथ पेश आए और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए. विशेष समुदाय ने आरोपी परिवार का समाजिक बहिष्कार भी कर दिया है.
जानें क्या है मामला: बता दें कि चंबा जिले के सलूणी गांव के 28 वर्षीय मनोहर सिंह का कथित रूप से विशेष समुदाय की नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रंसग था. आरोप है कि परिवार वालों को ये प्रेम प्रसंग रास नहीं आया और उन्होंने कथित रूप से मनोहर को लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी थी. आरोप है कि मनोहर लड़की के भाईयों के गुस्से का शिकार हुआ और इसके बाद उसकी हत्या कर, शव को टुकड़ों में काट कर अलग-अलग जगह फेंक दिया गया. मनोहर 6 जून से लापता चल रहा था. हत्या के तीसरे दिन मनोहर का शव टुकड़ों में बरामद हुआ था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. ऑनर किंलिग के इस मामले से न सिर्फ चंबा जिला, बल्कि पूरे प्रदेश को हैरान कर दिया है.
ये भी पढे़ं: Chamba Murder Update: मनोहर हत्या मामले में आज 2 और लोग डिटेन, जांच जारी
ये भी पढे़ं: Chamba Murder Update: बीजेपी के 2 विधायकों ने मृतक मनोहर के परिवार से की मुलाकात