चंबा: मनोहर हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने हत्या के आरोपियों का घर जला दिया. पुलिस ने आरोपी का घर जलाने वाले 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि इस पूरे घटना क्रम में 9 जून को मनोहर की डेड बॉडी अलग-अलग टुकड़ों में मिली थी. उसके बाद विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया. पहले तो किहार थाने का घेराव किया गया, उसके बाद बेकाबू भीड़ ने थाने से आगे संगनी की ओर रुख करते हुए आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया था. जिसके चलते कई सबूत भी इस आग की भेंट में चढ़ गए.
आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के दो घरों में लगाई आग: बता दे कि मनोहर हत्याकांड में आरोपियों के दो घरों को आक्रोशित भीड़ ने अपने गुस्से का शिकार बनाया और दोनों ही घरों को जला दिया. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने अभी तक 11 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जिनमें से पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है. जबकि 6 लोग अभी भी डिटेन किए गए हैं. जिनसे पूछताछ लगातार जारी है.
मनोहर हत्याकांड में हर एंगल से जांच: मनोहर हत्याकांड मामले की पुलिस पूरी गहनता के साथ छानबीन कर रही है. ताकि कोई भी ऐसी कड़ी छूट ना जाए, जिससे इस मामले को हल्का समझा जाए. मामले की एसआईटी की अगुवाई में जांच की जा रही है. जिसके लिए पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं.
चंबा एसपी संभाला मोर्चा: चंबा एसपी अभिषेक यादव ने स्थिति को भांपते हुए खुद 3 दिनों से सलोनी क्षेत्र में मोर्चा संभाले हुए हैं. साथ ही भीड़ को बेकाबू होने से भी रोकने का प्रयास किया. यही कारण है कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी है. फिलहाल भीड़ ने आरोपियों के घर को अपना निशाना बनाया है, जिसके बाद पुलिस ने 14 लोगों पर आग लगाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Chamba Manohar Murder Case Update: गुस्साई भीड़ ने फूंका हत्या आरोपी परिवार का घर, धारा 144 लागू, 9 जून को बोरे में टुकड़ों में मिली थी युवक की लाश