ETV Bharat / state

चंबा में जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही सब्जियां, सेनिटाइजेशन के बाद हो रही गाड़ियों की एंट्री - corona virus

चंबा जिला में जरूरतमंदों तक सब्जियों की सप्लाई को लेकर जिला मार्केटिंग कमेटी पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है. लोगों को सब्जियों की कोई कमी न हो इसे लेकर हर रोज सैकड़ों क्विंटल सब्जियां चंबा मुख्यालय पहुंचाई जा रही हैं.

CHAMBA MARKETING COMMITTEE
चंबा मार्केटिंग कमेटी लोगों तक पहुंचा रही सब्जियां
author img

By

Published : May 14, 2020, 9:27 AM IST

Updated : May 14, 2020, 5:18 PM IST

चंबा : प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश में डेढ़ महीने का समय बीतने के बाद भी कोरोना कर्फ्यू जारी है. हालांकि लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने कर्फ्यू में भी काफी हद तक ढील दी है. वहीं, चंबा जिला में भी लोगों तक सब्जियों की सप्लाई को लेकर जिला मार्केटिंग कमेटी पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है.

लोगों को सब्जियों की कोई कमी न हो इसको लेकर हर रोज सैकड़ों क्विंंटल सब्जियां चंबा मुख्यालय पहुंचाई जा रही हैं और यहां से हर उपमंडल को भेजी जा रही है. इसी के साथ-साथ फल भी चंबा के लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं.

इसके अलावा दूध की सप्लाई भी निरंतर जारी है. बाहर से सब्जी की सप्लाई करने वाली गाड़ियों को तुनु हट्टी बैरियर पर सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि किसी तरह का कोई संक्रमण न फैल सके. इसके अलावा जब गाड़ी जमा पहुंच रही है, तो वहां भी गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

वीडियो

जिला मार्केट कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन कर्फ्यू के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में किसी को सब्जी की कोई कमी न हो इसको लेकर जिला मार्केटिंग कमेटी पूरी एहतियात बरत रही है. हर रोज चंबा जिला में 656 क्विंटल सब्जी पहुंचाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि फल भी लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं. साथ ही दूध की सप्लाई भी की जा रही है. बाहर से सब्जियां सप्लाई करने वाली गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है और उसके बाद ही गाड़ी को प्रवेश दिया जा रहा है.

चंबा : प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश में डेढ़ महीने का समय बीतने के बाद भी कोरोना कर्फ्यू जारी है. हालांकि लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने कर्फ्यू में भी काफी हद तक ढील दी है. वहीं, चंबा जिला में भी लोगों तक सब्जियों की सप्लाई को लेकर जिला मार्केटिंग कमेटी पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है.

लोगों को सब्जियों की कोई कमी न हो इसको लेकर हर रोज सैकड़ों क्विंंटल सब्जियां चंबा मुख्यालय पहुंचाई जा रही हैं और यहां से हर उपमंडल को भेजी जा रही है. इसी के साथ-साथ फल भी चंबा के लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं.

इसके अलावा दूध की सप्लाई भी निरंतर जारी है. बाहर से सब्जी की सप्लाई करने वाली गाड़ियों को तुनु हट्टी बैरियर पर सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि किसी तरह का कोई संक्रमण न फैल सके. इसके अलावा जब गाड़ी जमा पहुंच रही है, तो वहां भी गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

वीडियो

जिला मार्केट कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन कर्फ्यू के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में किसी को सब्जी की कोई कमी न हो इसको लेकर जिला मार्केटिंग कमेटी पूरी एहतियात बरत रही है. हर रोज चंबा जिला में 656 क्विंटल सब्जी पहुंचाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि फल भी लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं. साथ ही दूध की सप्लाई भी की जा रही है. बाहर से सब्जियां सप्लाई करने वाली गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है और उसके बाद ही गाड़ी को प्रवेश दिया जा रहा है.

Last Updated : May 14, 2020, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.