चंबा: जिला चंबा में मनोहर हत्याकांड के आफ्टर इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को दूध बेचने से मना किया जा रहा है. ये वीडियो चंबा जिले की भरमौर विधानसभा क्षेत्र के गैहरा नामक स्थान का बताया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में क्या है- कुछ सेकेंड के इस वीडियो में दूध बेचने वाले गुज्जर समुदाय का एक शख्स नजर आता है जिसे एक दुकानदार पैसे दे रहा है. ये वीडियो किसी बाजार का लगता है. वीडियो में एक शख्स दूध वाले को पैसे देकर बोलता है कि आज के बाद आपका दूध नहीं लेंगे, अपना हिसाब किताब बराबर करो और दोबारा इस मार्केट में मत आना. वीडियो में दूसरे दुकानदारों से इस शख्स से दूध ना खरीदने के लिए कहा जाता है. उसे साफ साफ हिदायत दी जा रही है कि कल से इधर मत आना, कल से यहां बैन है.
-
After the murder of #ManoharLal, The people of Chamba's Bharmour closed the account of Muslim milkman and asked him not to come back here. pic.twitter.com/KzmWc14fQT
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">After the murder of #ManoharLal, The people of Chamba's Bharmour closed the account of Muslim milkman and asked him not to come back here. pic.twitter.com/KzmWc14fQT
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) June 19, 2023After the murder of #ManoharLal, The people of Chamba's Bharmour closed the account of Muslim milkman and asked him not to come back here. pic.twitter.com/KzmWc14fQT
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) June 19, 2023
कौन होते हैं गुज्जर- दरअसल गुज्जर समुदाय पशुपालन से जुड़ा होता है और इनमें 90 फीसदी मुस्लिम होते हैं जो दूध आदि बेचने का काम करते हैं. ये लोग ज्यादातर भैंस पालते हैं और भैंस का दूध बेचते हैं. जम्मू कश्मीर में यही समुदाय बकरियां पालते हैं जहां इन्हें बकरवाल कहा जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इस कदम को सही बता रहा है तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं.
मनोहर मर्डर केस का आफ्टर इफेक्ट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे मनोहर मर्डर केस का आफ्टर इफेक्ट कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. दरअसल चंबा जिले के सलूणी में एक युवक की हत्या के बाद उसका शव कई टुकड़ों में एक बोरे में बरामद हुआ. हत्या आरोपी परिवार मुस्लिम समुदाय से है, जिसके चलते इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. भीड़ ने आरोपियों का घर भी जला दिया था जिसके बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दी थी और एहतियातन सलूणी उपमंडल के स्कूल अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया था. लोग सोशल मीडिया पर मनोहर की हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं.
Disclaimer: ETV BHARAT किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Read Also- हिमाचल प्रदेश: मनोहर मर्डर मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार, पुलिस ने हत्या की बताई ये वजह