चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के एक हेडमास्टर साहब का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शराब के नशे में धुत हेडमास्टर स्कूल के बाहर रास्ते पर लोटते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान जब पंचायत प्रतिनिध और ग्रामीणों ने गुरुजी से सवाल जवाब किया तो वे छुट्टी पर होने की दुहाई देने लगे. वहीं, मास्टर साहब का यह कारनामा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसके बाद मामला शिक्षा निदेशालय तक जा पहुंचा है.
चंबा जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा खंड मैहला के एक सरकारी स्कूल का हेडमास्टर नशे में धुत होकर रास्ते में पड़ा दिखा. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने स्कूल के मुखिया से जब जबाव तलब किया तो, वह उन्होंने खुद के छुट्टी पर होने की बात कही. जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर क्षेत्र के विधायक डॉ. जनकराज को भेजा, जिस पर उन्होंने वीडियो को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को भेज दिया है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री के समक्ष भी मामले को रखने की विधायक ने बात कही है.
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह स्कूल की ओर से जा रहे ग्रामीणों ने हेडमास्टर को नशे में धुत रास्ते पर पड़ा देखा. हेडमास्टर की नशे में हालत ऐसी थी कि उससे उठा भी नहीं जा रहा था. इस दौरान लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो में हेडमास्टर ग्रामीणों से अपना तबादला करवाने की बात करता नजर आ रहा है. पंचायत प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि हेडमास्टर हर रोज नशे की हालत में स्कूल पहुंचता है. इसको लेकर प्रधानाचार्य को भी दो से तीन बार बताया गया है, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
मामले में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुमन कुमार मिन्हास ने बताया कि हेडमास्टर के नशे में धुत होने का वीडियो उनके पास पहुंचा है. मामले से निदेशालय को अवगत करवा दिया गया है. हेडमास्टर के खिलाफ कारवाई की जाएगी. वहीं, भरमौर विस क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने बताया कि सरकारी स्कूलों में हेडमास्टर नशे की हालत में पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिला चंबा की आकांक्षाएं कैसे पूरी हो पाएंगी. सरकार और प्रशासन को ऐसे मामलों में गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए. वह, शिक्षा मंत्री से भी शिकायत करेंगे.