ETV Bharat / state

खनन माफिया पर कसा शिकंजा, नदी किनारे दी दबिश - चंबा में अवैध खनन

सियूल नदी में अवैध खनन कर मोटी कमाई करने वाले तस्करों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसा है. माइनिंग, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्लानिंग के तहत दबिश दी.

illegal mining in chamba
चंबा में अवैध खनन
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 3:16 PM IST

चंबाः जिला के सलूणी उपमंडल के बैरा सियूल नदी में अवैध खनन कर मोटी कमाई करने वाले तस्करों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसा है. माइनिंग, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है.

बता दें कि एसडीएम सलूणी विजय कुमार के नेतृत्व में माइनिंग अधिकारी जोती पुरी, पुलिस थाना किहार प्रभारी बाबू राम और वन विभाग के वीओ ने संयुक्त रूप से सुंडला के आस पास बेरा सियूल नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्लानिंग के तहत दबिश दी.

वीडियो.

हालांकि अवैध खनन करने वालों को टीम के पहुंचने से पहले भनक लग गई और मौके से फरार हो गए. टीम ने अवैध खनन बेरा सियूल नदी तक ट्रेक्टरों को ले जाने के लिए बनाई सड़क को बंद कर दिया.

साथ ही सड़क के किनारे अवैध तस्करों के लगाए हुए रेत के ढेरों को जेसीबी से फिर से नदी में फेंक दिया. माइनिंग अधिकारी ने जोती पुरी ने डंप किए गए 100 एमटी रेत का चालान भी किया. उपमंडल माईनिंग विभाग, पुलिस और वन विभाग के संयुक्त अवैध खन्नकारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से दिन भर अवैध खननकारियों में हड़कंप मच रहा.

बता दें कि चलें कि सुंडला के आस-पास बेरा सियूल नदी में प्रशासन, माइनिंग विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग को चकमा देकर सुबह शाम सुंडला के आस पास सियूल नदी से खनन माफिया रेत निकाल कर ऊंचे दामों पर बेच कर मोटी कमाई करते हैं.

यह भी पढ़ेंः हिमाचल की धरोहर : शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज

लांकि समय समय पर उनके प्रति जिला प्रशासन कार्रवाई कर उनके चालान भी करते हैं, लेकिन अवैध खनन करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. जिसके चलते संयुक्त से कार्रवाई कर डंपिंग रेते के ढेरों के चालना कर अदालत में पेश किए जाएंगे.

चंबाः जिला के सलूणी उपमंडल के बैरा सियूल नदी में अवैध खनन कर मोटी कमाई करने वाले तस्करों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसा है. माइनिंग, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है.

बता दें कि एसडीएम सलूणी विजय कुमार के नेतृत्व में माइनिंग अधिकारी जोती पुरी, पुलिस थाना किहार प्रभारी बाबू राम और वन विभाग के वीओ ने संयुक्त रूप से सुंडला के आस पास बेरा सियूल नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्लानिंग के तहत दबिश दी.

वीडियो.

हालांकि अवैध खनन करने वालों को टीम के पहुंचने से पहले भनक लग गई और मौके से फरार हो गए. टीम ने अवैध खनन बेरा सियूल नदी तक ट्रेक्टरों को ले जाने के लिए बनाई सड़क को बंद कर दिया.

साथ ही सड़क के किनारे अवैध तस्करों के लगाए हुए रेत के ढेरों को जेसीबी से फिर से नदी में फेंक दिया. माइनिंग अधिकारी ने जोती पुरी ने डंप किए गए 100 एमटी रेत का चालान भी किया. उपमंडल माईनिंग विभाग, पुलिस और वन विभाग के संयुक्त अवैध खन्नकारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से दिन भर अवैध खननकारियों में हड़कंप मच रहा.

बता दें कि चलें कि सुंडला के आस-पास बेरा सियूल नदी में प्रशासन, माइनिंग विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग को चकमा देकर सुबह शाम सुंडला के आस पास सियूल नदी से खनन माफिया रेत निकाल कर ऊंचे दामों पर बेच कर मोटी कमाई करते हैं.

यह भी पढ़ेंः हिमाचल की धरोहर : शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज

लांकि समय समय पर उनके प्रति जिला प्रशासन कार्रवाई कर उनके चालान भी करते हैं, लेकिन अवैध खनन करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. जिसके चलते संयुक्त से कार्रवाई कर डंपिंग रेते के ढेरों के चालना कर अदालत में पेश किए जाएंगे.

Intro:रेत माफिया पर चला शिकंजा प्रशासन के पहुंचने पर नहीं दिखे रेत माफिया।

चंबा के सलूणी उपमंडल के बैरा सियूल नदी में अवैध खनन कर मोटी कमाई करने वाले तस्करों के प्रति उपमंडल प्रशासन माईनिंग विभाग व पुलिस तथा वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान छेड़ कर कड़ी करवाईं की जा रही है।मंगलवार को एस.डी. एम सलूणी विजय कुमार के नेतृत्व में माई निंग अधिकारी जोती पूरी, पुलिस थाना किहार के प्रभारी बाबू राम व वन विभाग के वी .ओ ने संयुक्त रूप से सुंडला के आस पास बेरा सियूल नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्लानिग के तहत दबिश दी लेकिन अवैध खनन तस्कर को भनक लगते ही टीम के पहुंचने से पहले मौके से रफूचर हो गए थे। जिस वजह से टीम के हाथ तस्कर और खनन के प्रयोग में लाई जा रहे ट्रेक्टर नहीं लगे।टीम ने अवैध खनन तस्करों द्वारा मैन सड़क से बेरा सियूल नदी तक ट्रेक्टरों को ले बजाने के लिए बनाई सड़क को बंद कर दिया साथ सड़क के किनारे अवैध तस्करों द्वारा रेत के लगाए डंपिंग ढेरों को जे.सी.बी द्वारा फिर से नदी में फेकने के साथ माई निं ग अधिकारी ने जोती पूरी ने डंपिंग किए गए रेत का चालान किया गया ।Body:उपमंडल प्रशासन व माई निग विभाग व पुलिस तथा वन विभाग द्वारा संयुक्त अवैध खन्नकारियों के प्रति की जा रही करवाईं से दिन भर अवैध खननकारियों में हड़कंप मच गया ।बताते चलें कि सुंडला के आस - पास बेरा सियूल नदी में प्रशासन और माईनिंग विभाग व पुलिस विभाग तथा वन विभाग को चकमा देकर सुबह शाम सुंडला के आस पास सियू ल नदी से अवैध तस्कर रेता निकाल कर ऊंचे दामों पर बेच कर मोटी कमाई करते हैं । हालांकि समय समय पर उनके प्रति उपमंडल प्रशासन ,पुलिस , माईनिंग तथा वन विभाग द्वारा करवाईं कर उनके चालान कर भविष्य में अवैध खनन न करने की हिदायत दी जाती है लेकिन अवैध खनन तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे । जिसके चलते संयुक्त से करवाईं कर डंपिंग रेते के ढेरों के चालना कर चालान अदालत में पेश किए जाएंगे।Conclusion:अवैध खनन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया और अवैध तस्करों द्वारा सियूंल नदी को गाड़ियों को ले जाने के लिए बनाए गई सड़क को बंद किया गया ताकि नदी को गाडियां न ले सकें साथ तस्करों द्वारा सड़क पर डंपिंग कर लगाए रेत के ढेरों का माइनिंग विभाग के अधिकारी ने चालान किया गया । भविष्य में इसी तरह आभियना चलता रहेगा ।विजय कुमार एस.डी.एम सलूणीसंयुक्त अभियान के तहत विभाग द्वारा मौके पर तस्करों द्वारा डंपिंग किए गए 100 एम टी रेते का चालान किया गया ।जोती पूरी जिला माईनिंग अधिकारी चम्बा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.