चंबा: पठानकोट बनीखेत सुंडला मार्ग पर चौहड़ा डैम पर सीआईएसएफ बैरियर-दो के समीप पुलिस की एसआईयू सेल की टीम ने कार सवार दो युवकों से 11.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ खैरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. चिट्टे की खरीद फरोख्त में शामिल एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
चंबा में दो आरोपियों से चिट्टा बरामद: मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने चौहड़ा डैम पर सीआईएसएफ बैरियर दो के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान वहां से गुजर रही कार को एसआईयू की टीम ने निरीक्षण के लिए रोका, तो इसमें सवार दो लोग घबरा गए. लिहाजा पुलिस टीम ने जब छानबीन की तो इनके कब्जे से 11.74 ग्राम चिट्ठा बरामद हुआ. दोनों आरोपी चंबा पुलिस की गिरफ्त में है.
चंबा जिले के ही हैं दोनों आरोपी: आरोपियों की पहचान बाबर खान, निवासी गांव नकरोड व अक्षय कुमार, निवासी सुरंगानी के तौर पर की गई है. दोनों आरोपी चंबा जिले से ही संंबंध रखते हैं. पुलिस ने आरोपियों की कार को भी कब्जे में ले लिया है और आरोपियों को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं, आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासे के बाद पुलिस ने चिट्टे की खरीद-फरोख्त में शामिल विशाल खन्ना, निवासी सुरंगानी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल अभी तक तीसरा आरोपी विशाल खन्ना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है
नशा तस्करों पर पुलिस का एक्शन: वहीं, डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में सक्रिय नशा माफिया की धरपकड़ हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा. बता दें कि जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. इसके तहत चंबा में चिट्टे समेत अन्य नशीली वस्तुओं का कारोबार करने वालों को पुलिस सलाखों के पीछे धकेलने में भी कामयाब रही है.
ये भी पढे़ं: Chamba shepherd died: चंबा के कुगती में ढांक में गिरकर भेड़पालक की मौत, पुलिस ने शव किया बरामद