ETV Bharat / state

चंबा में चोरों के हौसले बुलंद, 11 लाख रुपये पर किया हाथ साफ - Burglary in the house

शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. सुराड़ा मोहल्ले में चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर 11 लाख रुपये पर हाथ साफ किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. शक के आधार पर पुलिस लोगों पूछताछ भी कर सकती है.

Burglary in the house
चंबा के घर में चोरों ने 11 लाख रुपये पर किया हाथ साफ.
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:13 PM IST

चंबा: शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. सुराड़ा मोहल्ले में चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर 11 लाख रुपये पर हाथ साफ किया है. वारदात 5 जनवरी को हुई थी, लेकिन पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत 10 जनवरी को करवाई है.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. शक के आधार पर पुलिस लोगों पूछताछ भी कर सकती है. जानकारी के अनुसार भिंद्रो राम निवासी कुड़था गांव लंबे समय से चंबा शहर के सुराड़ा मोहल्ला में किराए के मकान में रह रहा है. कुछ दिन पहले वह परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए थे, इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि शहर के सुराड़ा मोहल्ला में किराए के मकान से 11 लाख की चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

चंबा: शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. सुराड़ा मोहल्ले में चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर 11 लाख रुपये पर हाथ साफ किया है. वारदात 5 जनवरी को हुई थी, लेकिन पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत 10 जनवरी को करवाई है.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. शक के आधार पर पुलिस लोगों पूछताछ भी कर सकती है. जानकारी के अनुसार भिंद्रो राम निवासी कुड़था गांव लंबे समय से चंबा शहर के सुराड़ा मोहल्ला में किराए के मकान में रह रहा है. कुछ दिन पहले वह परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए थे, इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि शहर के सुराड़ा मोहल्ला में किराए के मकान से 11 लाख की चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Intro:चंबा शहर में 11 लाख ले उड़े चोर परिवार गया था शादी में ,[ओलीस ने किया मामला दर्ज जांच में जुटी पुलिस
रेडी टू पब्लिश

शहर के सुराड़ा मोहल्ला में किराये के मकान में रह रहे एक परिवार के 11 लाख रुपयों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। हालांकि, चोरी की वारदात पांच जनवरी को हुई है लेकिन, पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में दस जनवरी को करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने मकान का भी निरीक्षण किया है, जिससे चोरों को पकड़ने के लिए जरूरी साक्ष्य जुटाए जा सकें। पीड़ित परिवार ने जिन लोगों पर चोरी का शक जाहिर किया है, पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिंद्रो राम पुत्र लखीणू राम निवासी गांव कुड़था डाकघर प्लयूर चंबा लंबे समय से शहर के सुराड़ा मोहल्ला में किराये के मकान में रह रहा था। कुछेक दिन पहले वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शरीक होने के लिए परिवार सहित गए हुए थे। उन्होंने घर में अपने जरूरी कार्य के लिए 11 लाख की धनराशि रखी हुई थी। इससे पहले कि इस धनराशि का वह अपने कार्य में इस्तेमाल कर पाते, चोरों ने रात को उनकी गैर मौजूदगी में मकान में घुस कर 11 लाख की धनराशि को उड़ा लियाBody:इसके बारे में उन्हें तब पता चला, जब वह शादी समारोह में शरीक होने के बाद वापस अपने किराये के मकान में लौटे। यहां कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने अपने पैसे देखे तो अलमारी से पैैसे भी गायब थे। उन्होंने दस जनवरी को पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ दिया है। Conclusion:पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि शहर के सुराड़ा मोहल्ला में किराये के मकान से 11 लाख की चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.