चंबा: शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. सुराड़ा मोहल्ले में चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर 11 लाख रुपये पर हाथ साफ किया है. वारदात 5 जनवरी को हुई थी, लेकिन पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत 10 जनवरी को करवाई है.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. शक के आधार पर पुलिस लोगों पूछताछ भी कर सकती है. जानकारी के अनुसार भिंद्रो राम निवासी कुड़था गांव लंबे समय से चंबा शहर के सुराड़ा मोहल्ला में किराए के मकान में रह रहा है. कुछ दिन पहले वह परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए थे, इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि शहर के सुराड़ा मोहल्ला में किराए के मकान से 11 लाख की चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.