चंबाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बीजेपी की ओर से मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत वीरवार को भटियात के सिविल अस्पताल चुवाड़ी में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. विधायक बिक्रम जरयाल ने रक्त दान कर कैंप का शुभारंभ किया.
विधायक बिक्रम जरयाल ने मेडिकल कैंप के प्रबंधों की जानकारी ली और मरीजों की स्थिती का जायजा भी लिया. आयोजित शिविर में गर्भवती महिलाओं के मुफ्त अल्ट्रासाउंड,नेत्र जांच, रक्त दान और अन्य स्वास्थ्य जांच की गई.
एनएचआरएम लेखाकार, समोट खण्ड पंकज शर्मा ने बताया कि कैंप में सैकड़ों लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने आए और इस एकदिवसीय कैंप में अल्ट्रासाउंड, आंखों का उपचार और स्वेच्छिक रक्त दान सुविधाओं का आयोजन किया गया था.
बता दें कि देश भर में पीएम के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा. इसके तहत जिला चंबा में भी विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं. भटियात में इससे पहले विधायक की अगुवाई में पौधारोपण और स्वच्छता अभियान भी चलाया गया था.