चंबा: हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे पंचायत का चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे संगठन भी अपनी अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे हैं.
चंबा भाजपा के जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी चंबा जिला के 309 पंचायतों में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है, ताकि लोगों को लोकतंत्र में पंचायती राज के माध्यम से और नगर निकायों के जरिए मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के दोनों सियासी पार्टियों ने संगठन की मजबूती को आगे बढ़ाने के लिए अपने-अपने समर्थित उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है, ताकि 2022 विधानसभा चुनावों से पहले हिमाचल प्रदेश का मेगा सेमीफाइनल अपने नाम करवा सकें.
309 पंचायतों पर होंगे पंचायती राज चुनाव
चंबा जिला में 309 पंचायतों पर होंगे पंचायती राज चुनाव चंबा जिला में वर्ष 2020 तक 283 पंचायतें थी, लेकिन अब 2021 के चुनावों में ये आंकड़ा बढ़कर 309 पर पहुंच गया है.
इसी को देखते हुए एक तरफ भारतीय जनता पार्टी पंचायतें बनाने के पक्ष में वोट मांगेंगे तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी 2022 को लेकर सरकार की नाकामी को को जनता के बीच लेकर जाएगी और अपने पक्ष में 2022 की बिसात बिछाने का काम करेगी.
चंबा शहर भारतीय जनता पार्टी के चार विधायक हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में चंबा जिला से 5 में से चार विधायक भारत जनता पार्टी से संबंधित है जिसके चलते पंचायती राज चुनावों को नगर निकाय के चुनावों में इन चारों विधायकों की साख का सवाल है अगर यहां कांग्रेस पार्टी पल्टी मारती है तो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत हैं.
क्या कहते हैं जिला के कार्यकारी अध्यक्ष डीएस ठाकुर
वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष डीएस ठाकुर का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने पंचायती राज चुनावों को लेकर अपने-अपने उम्मीदवार उतारने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. हमारा एक ही मकसद है कि हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार के कार्यकाल के दौरान बेहतरीन विकास हुआ है.
इसी को देखते हुए हम विकास के जरिए हिमाचल प्रदेश की जनता से वोट मांगेंगे और चंबा जिला में जबरदस्त जीत के साथ 2022 से पहले विधानसभा चुनावों को लेकर सेमी फाइनल होने वाले पंचायत का चुनाव में अपना डंका बजाएंगे.