चंबा: भरमौर एनएच पर लूणा के पास एक मोटरसाईकिल हादसे का शिकार होकर रावी नदी के किनारे जा गिरी. हादसे में बाईक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक डलहौजी उपमंडल का रहने वाला था. बहरहाल पुलिस थाना भरमौर में इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भरमौर में सूचना मिली कि लूणा के समीप चुगोल में एक बाइक का एक्सीडेंट हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस थाना भरमौर का पुलिस दल मौका पर पहुंचा तो पाया की एक बाइक न. HP47-5330 जिसे राजेश कुमार (उम्र 34 साल) चला रहा था. जो लूणा में चुगोल के पास पहुंचने पर अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गया. जिससे सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है.
खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि दुर्घटना बाइक चालक की लापरवाही के कारण हुई है. जिस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304(A) मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना भरमौर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- रिकांगपिओ बाजार में महिलाओं के बीच झड़प, पुलिस ने हिरासत में लिया