चंबा: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर ने प्रदेश सचिव अमित भरमौरी की अगुवाई में एडीएम भरमौर के जरिए उपायुक्त चंबा को एक ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में प्रशासन के सामने लिखित और मौखिक रूप से कुल 11 मांगों रखी गई हैं. साथ ही क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का हल न होने का हवाला देकर कांग्रेस ने सीएम जयराम ठाकुर के भरमौर में प्रस्तावित दौरे पर उनका घेराव करने का ऐलान किया है.
प्रदेश सचिव अमित भरमौरी की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि लाहल में बन रहे सब-स्टेशन का काम कंपनी मनमर्जी से कर रही है. इसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व में निर्माण कार्य बंद करवाया था. उस दौरान जल्द मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था. इसके बावजूद भी प्रशासन इस मामले को सुलझाने में नाकाम रहा है. वहीं, ट्रांसमिशन लाइन को लेकर कंपनी मनमानी कर रही है. कंपनी मनमर्जी से स्पेन लोगों के बगीचों से होकर लगा रही है जिससे फसल भी बर्बाद हो गई है. विरोध करने पर पुलिस का खौफ दिखाकर ग्रामीणों को डराया जा रहा है.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया है, कि प्रशासन के कुप्रबंधन से मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर क्षेत्र के लोगों को करीब 5 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है. साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय विधायक पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में लगाई गई शिलान्यास पट्टिकाओं को कुछ स्वार्थी लोग तोड़ रहे हैं. शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित भरमौरी का कहना है कि बार-बार मांगों को प्रशासन के समक्ष रखने के बाद भी आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके चलते मजबूरन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को मुख्यमंत्री का भरमौर दौरे के दौरान घेराव करने का फैसला लेना पड़ा है.