ETV Bharat / state

भरमौर में बांडा उत्सव का समापन, बच्चों ने बांधा समां - Banda festival in chamba

पच्चीस सालों के लंबे अंतराल के बाद हुए पारंपरिक बांडा उत्सव के अंतिम दिन स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने आयोजन को यादगार बना दिया.

बांडा उत्सव का हुआ समापन, बच्चों ने बहतरीन प्रस्तुती पेश कर बांधा समां
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:33 AM IST

चंबा: भरमौर के दयोल गांव में चल रहे पारंपरिक बांडा महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया. महोत्सव के अंतिम दिन दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों के नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच अखाडे में दिखाए.

कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के अनुज ने गरोला के विशाल को पटखनी देकर दंगल अपने नाम कर लिया. वहीं, महोत्सव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जिगरी यार टीम ने पहला और शिव शक्ति क्लब शुकराह ने दूसरा स्थान हासिल किया.

Banda festival
बांडा उत्सव का हुआ समापन

वॉलीबॉल में विहाट की टीम प्रथम और चन्हौता द्वितीय स्थान पर रही. वहीं, स्थानीय स्कूल और होली वैली पब्लिक स्कूल की ओर से महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. महोत्सव के समापन समारोह में ग्राम पंचायत दयोल की प्रधान गायत्री देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

ये भी पढ़ें: स्कूली खेलों की ग्रांट 20 से 50 लाख करने का एलान...सौ रुपये हुई स्कूली खिलाड़ियों की डाइट मनी

दंगल में विजेता दिल्ली के अनुज को 11 हजार और उपविजेता विशाल को 8500 की राशि इनाम के तौर पर प्रदान की गई. बॉलीवाल और कबड्डी की विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश 5100 और 4100 की राशि प्रथम और द्वितीय स्थान के इनाम के तौर पर प्रदान की गई.

चंबा: भरमौर के दयोल गांव में चल रहे पारंपरिक बांडा महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया. महोत्सव के अंतिम दिन दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों के नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच अखाडे में दिखाए.

कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के अनुज ने गरोला के विशाल को पटखनी देकर दंगल अपने नाम कर लिया. वहीं, महोत्सव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जिगरी यार टीम ने पहला और शिव शक्ति क्लब शुकराह ने दूसरा स्थान हासिल किया.

Banda festival
बांडा उत्सव का हुआ समापन

वॉलीबॉल में विहाट की टीम प्रथम और चन्हौता द्वितीय स्थान पर रही. वहीं, स्थानीय स्कूल और होली वैली पब्लिक स्कूल की ओर से महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. महोत्सव के समापन समारोह में ग्राम पंचायत दयोल की प्रधान गायत्री देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

ये भी पढ़ें: स्कूली खेलों की ग्रांट 20 से 50 लाख करने का एलान...सौ रुपये हुई स्कूली खिलाड़ियों की डाइट मनी

दंगल में विजेता दिल्ली के अनुज को 11 हजार और उपविजेता विशाल को 8500 की राशि इनाम के तौर पर प्रदान की गई. बॉलीवाल और कबड्डी की विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश 5100 और 4100 की राशि प्रथम और द्वितीय स्थान के इनाम के तौर पर प्रदान की गई.

Intro:
अजय शर्मा, चंबा
पच्चीस सालों के लंबे अंतराल के बाद हुए पारंपरिक बांडा उत्सव के अंतिम दिन स्कूली बच्चों की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने आयोजन को यादगार बना दिया। नौनिहालों ने पहाड़ी डांस के साथ-साथ वालीवुड के गीतों पर दमदार परफामेंस देकर सबको दाद देने पर मजबूर कर दिया। लिहाजा जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दयोल गांव में चल रहे पारंपरिक बांडा महोत्सव शनिवार को विधिवत रूप से संपन्न हो गया। वहीं महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं हजारों की तादाद में शनिवार को यहां पर लोगों ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवाई। Body:शनिवार को दयोल गांव में चल रहे बांडा महोत्सव के अंतिम दिन दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों के नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच अखाडे में दिखाए। इस दौरान दिल्ली के अनुज ने गरोला के विशाल को पटखनी देकर दंगल अपने नाम कर लिया। वहीं महोत्सव में आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में जिगरी यार टीम ने पहला और शिव शक्ति क्लब शुकराह ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं बाॅलीवाल में विहाट की टीम प्रथम और चन्होैता द्वितीय स्थान पर रही। वहीं स्थानीय स्कूल और होली वैली पब्लिक स्कूल की ओर से महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया। महोत्सव के समापन समारोह में ग्राम पंचायत दयोल की प्रधान गायत्री देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। जबकि गौतम ज्यूलर्ज के मालिक एवं आयोजन समिति के संरक्षक सुनील दत्त गौतम, पूर्व प्रधान दयोल ब्रहानंद ठाकुर, और परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य चरणजीत ठाकुर वशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। दंगल में विजेता दिल्ली के अनुज को 11 हजार और उपविजेता विशाल को 8500 की राशि ईनाम के तौर पर प्रदान की। जबकि बालीवाल और कबबडी की विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश 5100 और 4100 की राशि प्रथम और द्वितीय स्थान के ईनाम के तौर पर प्रदान की गई। Conclusion:बांडा समिति के मुख्य संरक्षक डा. केहर सिंह ठाकुर, सुनील दत्त गौतम और विनोद ठाकुर ने सफल आयोजन के लिए पूरी कमेटी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पारंपरिक परंपरा को जीवंत कर दयोल के युवाओं ने एक मिशाल कायम की है। उन्होने कहा कि अगले वर्ष आयोजन को ओर बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.