चंबा: भरमौर के दयोल गांव में चल रहे पारंपरिक बांडा महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया. महोत्सव के अंतिम दिन दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों के नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंच अखाडे में दिखाए.
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के अनुज ने गरोला के विशाल को पटखनी देकर दंगल अपने नाम कर लिया. वहीं, महोत्सव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जिगरी यार टीम ने पहला और शिव शक्ति क्लब शुकराह ने दूसरा स्थान हासिल किया.
![Banda festival](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-chb-01-baanda-vis-10001_21092019220849_2109f_1569083929_869.jpg)
वॉलीबॉल में विहाट की टीम प्रथम और चन्हौता द्वितीय स्थान पर रही. वहीं, स्थानीय स्कूल और होली वैली पब्लिक स्कूल की ओर से महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. महोत्सव के समापन समारोह में ग्राम पंचायत दयोल की प्रधान गायत्री देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
दंगल में विजेता दिल्ली के अनुज को 11 हजार और उपविजेता विशाल को 8500 की राशि इनाम के तौर पर प्रदान की गई. बॉलीवाल और कबड्डी की विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश 5100 और 4100 की राशि प्रथम और द्वितीय स्थान के इनाम के तौर पर प्रदान की गई.