चंबा: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से मंगलवार को ओशन संस्था के कार्यालय सुल्तानपुर में युवा दिवस पखवाड़ा समापन के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच ने की. शिविर में लगभग 40 युवाओं ने भाग हिस्सा.
शिविर में उपस्थित युवाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच, जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज, स्वास्थ्य शिक्षक निर्मला ठाकुर की ओऱ से नशे से बचाव, एचआईवी/एड्स और कोविड-19 पेंडेमिक से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ताओं की ओर से युवकों को नशाखोरी से बचने के लिए प्रेरित भी किया गया. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच, जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज ने कहा कि आज का युवा नशे को लत में दबता जा रहा है.
ऐसे में युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने अभिभावकों, जागरूक लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि हमारे प्रयास युवाओं को नशे से दूर करने में अहम रोल अदा कर सकते है. इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ताओं की ओर से भी युवकों को नशाखोरी से बचने के लिए प्रेरित किया गया.