चंबा: जनजातीय जिला चंबा के स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी रोकने के लिए बायोमेट्रिक मशीनें स्थापित की जाएंगी. जिले के करीब 130 सीनियर सेकंडरी और हाई स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित की जानी है. पांगी सहित अन्य क्षेत्रों के करीब नौ स्कूलों में नेटवर्क की समस्या होने के कारण बायोमेट्रिक मशीनें लगाना मुश्किल हो गया है.
वर्तमान में जिले के करीब 130 सीनियर सेकेंडरी और हाई स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित की जानी है. ऐसे में विभाग ने 130 स्कूलों के प्रमुखों से यह जानकारी मांगी थी कि उनके क्षेत्र में किस कंपनी का नेटवर्क पहुंचता है. उच्च शिक्षा विभाग चंबा की ओर से स्कूलों में नेटवर्क से संबंधित रिपोर्ट उच्च शिक्षा निदेशालय को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दी गई है. ताकि कोई व्यवस्था की जा सके.
जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांधा, नड्डल, टुंडरू, न्याग्रां, कुगति, जुम्हार, सेंचूनाला, शौर, रेई स्कूल ऐसे हैं जहां किसी भी कंपनी का नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है. नेटवर्क की समस्या के कारण इस स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीने लगाने में परेशानी होगी. उच्च शिक्षा विभाग चंबा के उपनिदेशक देवेंद्र पॉल ने बताया कि स्कूलों से नेटवर्क संबंधित जानकारी मांगी गई थी. जिसकी रिपोर्ट उच्च शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें: चंबा जोत में बर्फ के बीच पर्यटकों की उमड़ी भीड़, जाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी