चंबा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा. आशा कुमारी ने कृषि बिल के लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद किसानों के लिए लागू करने पर सरकार के खिलाफ सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह बिल किसानों के विपरीत है, जिससे किसानों को नुकसान ही झेलना पड़ेगा.
आशा कुमारी ने कहा कि इस बिल के तहत मिनिमम सपोर्ट प्राइस भी किसानों को नहीं मिलेंगे. किसानों को कॉर्पोरेट के हाथों में सौंपने की सरकार की सोच का नुकसान पूरे देश के किसानों व लोगों को झेलना पड़ेगा. आशा कुमारी ने कहा कि किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट से जुड़े लोग किसानों को उनकी फसल के मुताबिक दाम नहीं देंगे और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है.
विधायक आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्री को आदेश दिए हैं कि वह अपने राज्य में अलग से नए विधेयक लाए और इस विधेयक को लागू न करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के लिए काम करती आई है और किसानों को परेशानी न हो इसके लिए कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और डलहौजी से विधायक का आशा कुमारी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कृषि बिल किसानों के बिल्कुल विपरीत है. इससे किसानों को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बिल को सरकार को वापस लेना होगा.