ETV Bharat / state

रामलीला के दौरान मुंह से आग निकालना पड़ा महंगा, लपटों में घिरा युवक - स्टंट

चंबा के चुराह में रामलीला के सीन के दौरान एक कलाकार को स्टंट करना महंगा पड़ गया. स्टंट के दौरान कलाकार के कपड़ों में आग लग गई.

fire during ramleela stunt in chura
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 4:20 PM IST

चंबा: जिला चंबा के चुराह में रामलीला के सीन के दौरान एक कलाकार को स्टंट करना महंगा पड़ गया. स्टंट के दौरान कलाकार के कपड़ों में आग लग गई. लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार देर शाम भंजराड़ू के रामलीला मैदान में रामलीला के दौरान एक कलाकार स्टंट दिखा रहा था. तभी स्टंट करते हुए आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई. कलाकार ने एक हाथ में बोतल में मिट्टी का तेल और दूसरे में जलती हुई मशाल पकड़ रखी थी. जैसे ही मुंह में तेल डालकर मशाल की ओर तेल फेंका आग भड़क गई. वहीं आस-पास के लोग आग बुझाने के लिए युवक की ओर लपके और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया.

चंबा: जिला चंबा के चुराह में रामलीला के सीन के दौरान एक कलाकार को स्टंट करना महंगा पड़ गया. स्टंट के दौरान कलाकार के कपड़ों में आग लग गई. लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार देर शाम भंजराड़ू के रामलीला मैदान में रामलीला के दौरान एक कलाकार स्टंट दिखा रहा था. तभी स्टंट करते हुए आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई. कलाकार ने एक हाथ में बोतल में मिट्टी का तेल और दूसरे में जलती हुई मशाल पकड़ रखी थी. जैसे ही मुंह में तेल डालकर मशाल की ओर तेल फेंका आग भड़क गई. वहीं आस-पास के लोग आग बुझाने के लिए युवक की ओर लपके और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: भरमौर-चंबा NH पर सड़क के बीच फंसा ट्रक, रात से फंसे हैं सैकड़ों वाहन

Intro:चम्बा के चुराह में रामलीला के सीन के दौरान एक कलाकार को स्टंट करना पड़ा महंगा लगी आग , लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया ,

इन इन दिनों नवरात्रों का दौर जारी है और ऐसे में रामायण हर गाँव शहर में आपको देखने को मिलेगी और लेकिन रामलीला के दौरान चुराह के भंजरादु में एक कलाकार को आग से खेलना भारी पड़ गया था ,देर शाम भंजराडू स्थित रामलीला मैदान में रामलीला के दौरान एक कलाकार बार बार स्टंट दिखा रहा था तभी ,स्टंट करते हुए आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई एक हाथ में बोतल में मीती का तेल और एक तरफ हाथ में आग से जलाई मशाल थी लेकिन जैसे मुह में तेल डालकर मशाल की तरह तेल फेंका आग और भड़की Body:जिसके बाद हाथ में मिटटी के तेल की बोतल अचानक कपड़ों पे गिर गई फिर क्या था एजी का काम और आसान हो गया Conclusion:जैसे ही आग लगी वहां खड़े लोगों ने युवक को व्काहने के लिए उसके ऊपर झपटे और बड़ी मुश्किल से आग पे काबू पाया तब जाकर युवक की जान बचा पाए ऐसे में रामलीला के दौरान लोग एहतियात बरते ताकि उन्हें दिक्कत ना हो सके ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.