ETV Bharat / state

बीच रास्ते में खराब हुई एंबुलेंस, ट्रैक्टर की मदद से पहुंचाया अस्पताल - Miserable condition of ambulance

जिला चंबा के चुराह से मरीज को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस रास्ते में खराब हो गई. व्यक्ति की हालत ज्यादा बिगड़ने पर एंबुलेंस को चेन की सहायता से ट्रैक्टर से बांध कर नागरिक अस्पताल चंबा पहुंचाया गया.

ambulance problem in chamba
बीच रास्ते में खराब हुई 108 एंबुलेंस
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 5:13 PM IST

चंबा: प्रदेश में जीवनदायिनी एंबुलेंस की दयनीय हालत किसी से छिपी नहीं है. शुक्रवार को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई ये आपातकालीन वाहन सेवा एक व्यक्ति की जान पर भारी पड़ गई.

जिला चंबा के चुराह से मरीज को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस रास्ते में खराब हो गई. व्यक्ति की हालत ज्यादा बिगड़ने पर एंबुलेंस को चेन की सहायता से ट्रैक्टर से बांध कर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया.

वीडियो.

बता दें कि काफी समय से जिला के लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई बार लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है. वहीं, चंबा के सीएमओ राजेश ने कहा कि एंबुलेंस सेवाओं को लेकर कंपनी से बात की गई है. उन्होंने कहा कि जिला को जल्द नई एंबुलेंस सेवाएं मिलने वाली है.

चंबा: प्रदेश में जीवनदायिनी एंबुलेंस की दयनीय हालत किसी से छिपी नहीं है. शुक्रवार को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई ये आपातकालीन वाहन सेवा एक व्यक्ति की जान पर भारी पड़ गई.

जिला चंबा के चुराह से मरीज को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस रास्ते में खराब हो गई. व्यक्ति की हालत ज्यादा बिगड़ने पर एंबुलेंस को चेन की सहायता से ट्रैक्टर से बांध कर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया.

वीडियो.

बता दें कि काफी समय से जिला के लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई बार लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है. वहीं, चंबा के सीएमओ राजेश ने कहा कि एंबुलेंस सेवाओं को लेकर कंपनी से बात की गई है. उन्होंने कहा कि जिला को जल्द नई एंबुलेंस सेवाएं मिलने वाली है.

Intro:चंबा में जिंदगी देने वाली एम्बुलेंस टू चैन के सहारे ,खराब होने से टू चैन के शहरे ट्रेकटर से पहुंचाया गया कोटि ,

हिमाचल प्रदेश सरकार की मुफ्त राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा इन दिनों चंबा में खुद बीमार हो गई है आपको सप्ताह के दो दिन में कोई ना कोई आपात सेवा प्रदान करने वाली ये सेवा प्रभावित होती दिख जाएगी ,आज चंबा जिला के चुराह से मरीज को लेकर चंबा आ रही एम्बुलेंस रास्ते में खराब हो गई जिसके चलते मरीज की जान को खतरा बढ़ता गया लेकिन कुछ नहीं सूझने पे चालक ने ट्रेक्टर से टू चैन करके एम्बुलेंस को चंबा की और ले जाना बेहतर समझा लेकिन इसी गाडी में एक मरीज जो तीसा से चंबा के लिए रवाना किया था व् भी मोजूद था बड़ी मुश्किल से एम्बुलंस को कोटि तक पहुंचाया गया ,
Body:हालंकि इस तरह से आपात सेवाओं का नंगा नाच रोज देखे को मिलता है जिससे कई बार मरीज की जन मुश्किल में आ जाती है ऐसे में सबाल पैदा होता है की आखिर सरकार कब चंबा की सड़कों पे खटारा आपात सेवाओं को इस तरह ही चलाएगी जिससे मरीज की मुश्किल और बढती जाएगी ,Conclusion:क्या कहते है चंबा के सीएमओ राजेश
वहीँ दूसरी और चंबा के सीएमओ राजेश का कहना है की एम्बुलंस सेवाओं को लेकर कम्पनी से बात की गई है जल्द नई एम्बुलंस सेवाएं मिलने बाली है ऐसे में जो आपने बात तीसा की करी वहां एम्बुलंस खराब होने से एम्बुलेंस को टू चैन किया गया था लेकिन इस तरह की सेवाओं से दिक्तें होती है जल्द नई एम्बुलंस मिलने से मुश्किलें कम होंगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.