चंबा: मिनी स्विटजरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार अब ग्रीन प्लेस बनेगा. हरे भरे पेड़ों से घिरे खज्जियार स्थित सरकारी भवनों और दुकानों की छत्तों को हरा रंग किया जाएगा. शनिवार को औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे एडीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने खज्जियार की सुंदरता बढ़ाने को लेकर ये दिशा निर्देश दिए.
एडीसी मुकेश रेपस्वाल कहा कि खज्जियार में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए. अगर सफाई में कहीं लापरवाही पाई जाती है तो जुर्माने का भी प्रावधान है. उन्होंने पंचायत भवन की खस्ता हालत सुधारने के सचिव को निर्देश दिए. इसके अलावा सरकारी होटल में सीवरेज टैंक लीकेज को दो दिनों के भीतर दुरुस्त करने के आदेश होटल प्रबंधन को दिए.
मुकेश रेपस्वाल शनिवार को पर्यटन स्थल खज्जियार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खज्जियार में दुकानों का निरीक्षण भी किया. साथ ही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने सभी दुकानदारों से मास्क पहनने की अपील की और पर्यटकों को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के बारे में आदेश दिए. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल खज्जियार में गंदगी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
एडीसी ने कहा कि खज्जियार की सुंदरता बढ़ाने के लिए सभी भवनों और ढाबों की छत्तों पर हरा रंग करवाया जाएगा, ताकि यह एक ग्रीन प्लेस लग सके. उन्होंने खज्जियार की मूलभूत सुविधाएं एटीएम, बैंक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के मामले को भी अपनी प्राथमिकता बताया. एडीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. खज्जियार की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी प्रशासन प्रयास कर रहा है.