चंबा: जिला चंबा-जोत मार्ग पर गजनूई के पास एंबुलेंस सड़क से नीचे लुढ़क गई. हादसे में एंबुलेंस के चालक और ईएमटी को मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने चालक और ईएमटी को सुरक्षित बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एंबुलेंस टांडा में मरीज को छोड़कर वापस चंबा आ रही थी. इसी दौरान जोत मार्ग गजनूई के पास चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. गनीमत रही कि गाड़ी खेतों में ही रूक गई और गहरी खाई में गिरने से बच गई.
कंपनी के जिला प्रभारी शैलेंद्र मेठानी ने बताया कि टांडा में मरीज को छोड़कर वापस आ रही एंबुलेंस गजनूई के पास सड़क से नीचे लुढ़क गई. वहीं, चंबा के डीसी विवेक भाटिया ने कहा कि चंबा-जोत मार्ग पर एम्बुलेंस गिरने से दो लोगों को चोटें आई है.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर का ऊना दौरे का आज दूसरा दिन, क्षेत्रवासियों को दी करोड़ों की सौगात