ETV Bharat / state

खराब परीक्षा परिणाम पर एबीवीपी का हल्ला बोल, HPU के खिलाफ प्रदर्शन - विवि प्रशासन पर परीक्षा परिणाम में धांधली

गुस्साई एबीवीपी ने कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए विवि प्रशासन पर परीक्षा परिणाम में धांधली करने का आरोप लगाया है.

खराब परीक्षा परिणाम पर एबीवीपी का हल्ला बोल
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 8:10 AM IST

चंबा: प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किए गए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंबा ने असंतोषजनक बताते हुए प्रदर्शन किया. इस मौके पर संस्कृत महाविद्यालय प्राचार्य के माध्यम से विवि को ज्ञापन भी सौंपा गया. विद्यार्थी परिषद ने परिणाम को अपडेट करने की मांग की है. साथ ही खराब परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

छात्र संगठन के अनुसार विवि प्रशासन की ओर से प्रैक्टिकल में लगाए गए नंबर व पेपर को चेक करने की प्रणाली में काफी त्रुटियां हैं, जिसके चलते इस वर्ष का परीक्षा परिणाम इतना खराब रहा है. कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए विवि प्रशासन से पुनर्मूल्यांकन की फीस कम करने और पेपर की दोबारा जांच करने की मांग की है.

इकाई अध्यक्ष मानों राजपूत ने बताया कि विवि ने जब परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, उसे कुछ ही घंटों के बाद बदल दिया गया, जिसके कारण साफ पता लगता है कि पेपर की चैंकिग के दौरान गड़बड़ी की गई है. जिसके कारण विद्यार्थियों में काफी रोष है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर इस बारे में जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आगे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा, जिसके कारण प्रदेश सरकार व विवि प्रशासन जिम्मेदार होगा.

चंबा: प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किए गए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंबा ने असंतोषजनक बताते हुए प्रदर्शन किया. इस मौके पर संस्कृत महाविद्यालय प्राचार्य के माध्यम से विवि को ज्ञापन भी सौंपा गया. विद्यार्थी परिषद ने परिणाम को अपडेट करने की मांग की है. साथ ही खराब परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

छात्र संगठन के अनुसार विवि प्रशासन की ओर से प्रैक्टिकल में लगाए गए नंबर व पेपर को चेक करने की प्रणाली में काफी त्रुटियां हैं, जिसके चलते इस वर्ष का परीक्षा परिणाम इतना खराब रहा है. कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए विवि प्रशासन से पुनर्मूल्यांकन की फीस कम करने और पेपर की दोबारा जांच करने की मांग की है.

इकाई अध्यक्ष मानों राजपूत ने बताया कि विवि ने जब परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, उसे कुछ ही घंटों के बाद बदल दिया गया, जिसके कारण साफ पता लगता है कि पेपर की चैंकिग के दौरान गड़बड़ी की गई है. जिसके कारण विद्यार्थियों में काफी रोष है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर इस बारे में जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आगे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा, जिसके कारण प्रदेश सरकार व विवि प्रशासन जिम्मेदार होगा.

Intro:खराब परीक्षा परिणाम पर एबीवीपी का हल्ला बोल ,प्रदेश विश्वविद्यलय के खिलाफ जमकर गरजे

प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किए गए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंबा ने असंतोषजनक बताते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर संस्कृत महाविद्यालय प्राचार्य के माध्यम से विवि को ज्ञापन भी सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन के बाद परिणाम को अपडेट करने की मांग की है। इसके साथ ही खराब परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। गुस्साई एबीवीपी ने कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए विवि प्रशासन पर परीक्षा परिणाम में धांधली करने का आरोप लगाया है।Body:छात्र संगठन के अनुसार विवि प्रशासन की ओर से प्रैक्टिकल में लगाए गए नंबर व पेपर को चेक करने की प्रणाली में काफी त्रुटियां हैं, जिसके चलते इस वर्ष का परीक्षा परिणाम इतना खराब रहा है। कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए विवि प्रशासन से पुनर्मूल्यांकन की फीस कम करने और पेपरों की दोबारा जांच करने की मांग की हैConclusion: छात्र संघ ने उनकी मांगे पूरी न होने की स्थिति में विवि के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस मौके इकाई अध्यक्ष मानों राजपूत ने बताया कि विवि ने जब परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। उसे कुछ ही घंटों के बाद बदल दिया गया, जिसके कारण साफ पता लगता है कि पेपर की चैंकिग के दौरान गड़बड़ी की गई है। जिसके कारण विद्यार्थियों का काफी रोष है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर इस बारे में जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आगे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगा। जिसके कारण प्रदेश सरकार व विवि प्रशासन जिम्मेवार होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.