चंबा: जिला चंबा के भटियात उपमंडल में एक वाहन चालक को अपने परिचित को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया. आरोपी चालक के नींद में होने का फायदा उठाकर नब्बे हजार रुपयों की राशि लेकर गायब हो गया. बहरहाल पीड़ित चालक ने आरोपी के खिलाफ थाना चुवाड़ी की सिहुंता पुलिस चौकी में इस बालत शिकायत दर्ज करवाई है. जिस पर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है.
परिचित को लिफ्ट देना पड़ा महंगा: मिली जानकारी के मुताबिक भटियात उपमंडल के डूघ गांव का आकाश कुमार कुल्लू से वापस लौट रहा था. इसी दौरान वापसी में आकाश ने अपने पुराने परिचित विवेक कुमार को लिफ्ट दे दी. रात को आकाश कुमार ने आराम करने के चलते अपने वाहन का स्टेरिंग विवेक कुमार को थमा दिया और सिहूंता में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने की बात कही. इसी बीच आकाश कुमार की आंख लग गई. सिहुंता पहुंचने पर विवेक कुमार वाहन को पेट्रोल पंप परिसर में खड़ा करके अंदर रखे 90 हजार रुपये लेकर मौके से फरार हो गया. काफी देर तक वाहन के पेट्रोल पंप परिसर से न हटने पर पेट्रोल पंप स्टाफ ने मौके पर जाकर आकाश कुमार को नींद से जगाया. तब जाकर आकाश कुमार को एहसास हुआ कि जिस परिचित को उसने लिफ्ट दी थी वह उसके पैसे चुराकर भाग गया है.
सीसीटीवी में कैद हुई सारी घटना: इस सारी घटना को लेकर पेट्रोल पंप से एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि शख्स पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ा करने के कुछ समय बाद ही मौके से निकल जाता है. वहीं, सिहुंता पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई संतराम ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. आरोपी के पकड़ में आने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पाएगा. बहरहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Accident In Chamba: पठानकोट NH पर पलटा सेना का वाहन, चपेट में आने से 1 छात्र की मौत, ग्रामीण भड़के