चंबा: जिला में पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ने लगी है. चंबा जिला के धड़ोग मोहल्ले से सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.
रविवार को इस मोहल्ले से एक साथ 40 संक्रमित मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर चंबा के आठ वार्ड पूरी तरह से सील कर दिए है. इन 8 वार्डों में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा और वाहनों की आवाजाही पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी. लोग अपने घरों से बाहर नहीं जा सकेंगे और घरों से बाहर निकलने पर जिला प्रशासन व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर सकता है.
बता दें रविवार देर रात चंबा जिला से 23 मामले सामने आने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ना भी लाजमी है. हालंकि सील किए गए वार्डों में जिला प्रशासन की ओर से लोगों को होम डिलीवरी करके खाद्य सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. लोगों से अपील की जा रही है की वो बिना वजह घर से बाहर न निकलें और एहतियात के तौर पर अपने घरों में सुरक्षित रहे.
क्या कहते हैं एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह
वहीं, चंबा के एसडीएम शिवम प्रताप सिंह का कहना है की चंबा जिला के 8 वार्ड पूरी तरह से सील कर दिए हैं, जिसके बाद इन वार्डों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रहेगी और यहां लोग अपने घरों से बाहर नहीं जा सकते हैं. लोगों को खाने-पीने की चीजें घर पर ही पहुंचाई जाएंगी. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से एहतियात के तौर पर कदम उठाए गए है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों चंबा जिला में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद जिला की चिंताएं बढ़ने लगी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर चंबा जिला के 8 वार्डों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: चंबा में वन विभाग और स्थानीय लोगों में झगड़ा