चंबा: जिला में गुरुवार देर रात भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश से तीसा में सात सड़क मार्ग बंद हैं. इलाके की सारी सड़कें नालों में तबदील हो गई हैं.
जानकारी के अनुसार, तीसा का नेरा भंजराडू मार्ग बंद है. सारे सड़क मार्ग में पहाड़ों से पानी के नाले बह रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नकरोड़-थल्ली, कल्हेल-बंजली, कल्हेल-दियोला समेत आधा दर्जन सड़क मार्गों में वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही.
तीसा के एक्सेन हर्ष पूरी ने कहा की भारी बारिश से जिला के सात सड़क मार्गों पर गुरुवार देर रात से वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है, जिन्हें बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सड़क मार्गों को बहाल कर लिया जाएगा.