ETV Bharat / state

भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, चंबा के 7 सड़क मार्गों पर बंद हुई वाहनों की आवाजाही - PWD Chamba

चंबा में भारी बारिश से तीसा के सात सड़क मार्ग नालों में तबदील हो गए हैं. शुक्रवार सुबह से सभी सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश से चंबा में बंद हुए सड़क मार्ग
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:45 PM IST

चंबा: जिला में गुरुवार देर रात भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश से तीसा में सात सड़क मार्ग बंद हैं. इलाके की सारी सड़कें नालों में तबदील हो गई हैं.

जानकारी के अनुसार, तीसा का नेरा भंजराडू मार्ग बंद है. सारे सड़क मार्ग में पहाड़ों से पानी के नाले बह रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नकरोड़-थल्ली, कल्हेल-बंजली, कल्हेल-दियोला समेत आधा दर्जन सड़क मार्गों में वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही.

वीडियो

तीसा के एक्सेन हर्ष पूरी ने कहा की भारी बारिश से जिला के सात सड़क मार्गों पर गुरुवार देर रात से वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है, जिन्हें बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सड़क मार्गों को बहाल कर लिया जाएगा.

चंबा: जिला में गुरुवार देर रात भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश से तीसा में सात सड़क मार्ग बंद हैं. इलाके की सारी सड़कें नालों में तबदील हो गई हैं.

जानकारी के अनुसार, तीसा का नेरा भंजराडू मार्ग बंद है. सारे सड़क मार्ग में पहाड़ों से पानी के नाले बह रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नकरोड़-थल्ली, कल्हेल-बंजली, कल्हेल-दियोला समेत आधा दर्जन सड़क मार्गों में वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही.

वीडियो

तीसा के एक्सेन हर्ष पूरी ने कहा की भारी बारिश से जिला के सात सड़क मार्गों पर गुरुवार देर रात से वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है, जिन्हें बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सड़क मार्गों को बहाल कर लिया जाएगा.

Intro:भारी बारिश से तीसा के सात मार्ग बंद लोगों को आने जाने में हुई परेशानी ,कई नालों में बाढ़ जैसे हालात ,

चंबा जिला में देर रात जमकर भारी बारिश ने कहर मचाने का काम किया है चंबा जिला के तीसा में सात के करीब मार्ग बंद हो गए है जिसके चलते सड़कें नालों में तब्दील हो गई है सड़कों में नाले जैसे बहने लगे हैं ,तीसा के नेरा भंजराडू मार्ग बंद हो गया है और यहाँ नेरा नाला में सड़क नाले में तब्दील हो गई है जिसके चलते लोगो को आने जाने में परेशानी हो गई हैं , इसके अलावा भंजराडू बिहाली, नकरोड़ थल्ली ,कल्हेल बंजली , कल्हेल दियोला सहित सात मार्ग बंद हो गए है ,Body:भारी बारिश से सुबह से मार्ग बंद होने से लोगों को वाहनों की आवाजाही ठप्प होने से आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही हैं Conclusion:वहीँ दूसरी और तीसा के एक्सेन हर्ष पूरी ने कहा की भारी बारिश से सात मार्ग बंद हुए है जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है जल्द सभी मार्ग बहाल किये जाएँगे ,ताकि लोगों को भारी परेशानी ना झेलनी पड़ी ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.