शिमला: विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक के शिमला स्टेशन पर लोगों को अपने भारी भरकम समान के साथ ट्रैक तक चढ़ने-उतरने में दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. जल्द ही स्टेशन पर एस्केलेटर की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी.
शिमला रेलवे स्टेशन को यह सौगात रेल मंत्रालय की ओर से दिया गया है. शिमला में मैदानी इलाकों से ज्यादातर पर्यटक कालका-शिमला रेलवे ट्रैक का सफर करने ही शिमला आना पसंद करते हैं.
प्रदेश के किसी भी रेलवे स्टेशन में अभी तक यह सुविधा नहीं है. अब शिमला के हेरिटेज स्टेशन प्रदेश का पहला स्टेशन होगा जहां यह सुविधा सबसे पहले मुहैया करवाई जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला रेलवे स्टेशन पर दो एस्केलेटर को मंजूरी देने पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से शिमला दौरे के दौरान रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर लगाने की बात कही थी. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया था कि मैं शिमला स्टेशन में एस्केलेटर लगवा दूंगा और आप शिमला शहर में एस्केलेटर लगवाएं और आज शिमला रेलवे स्टेशन के लिए दो एस्केलेटर मंजूर किए हैं.