शिमला: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है. आम बजट में वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स का बोझ बढ़ाकर देशवासियों को एक झटका दिया है.
पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से उपभोक्ता पहले ही परेशान हैं और उसपर वित्त मंत्री ने स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के नाम पर पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर वसूलने का प्रस्ताव रख कर एक बड़ा झटका दे दिया है. इसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत में कुल 2.5 रुपये लीटर का इजाफा हो जाएगा.
कटेगी आम जनता की जेब
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई की आशंका बढ़ गई है. देश की अधिकांश परिवहन व्यवस्था डीजल चालित वाहनों पर निर्भर है. डीजल की कीमत बढ़ने से परिवहन लागत बढ़ेगी, जिससे वस्तुओं की कीमत में इजाफा होगा. इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों को अब पेट्रोल की मद में ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे.