ETV Bharat / state

'अमृत मिशन' बना जंग का मैदान! वर्षा जल संरक्षण टैंक को लेकर आपस में भिड़ीं दो महिला पार्षद

वर्षा जल संरक्षण टैंक को लेकर नगर निगम के मासिक बैठक में जमकर हंगामा हुआ. दो महिला पार्षदों के बीच टैंक को लेकर करीब आधे घण्टे तक बहस होती रही और एक दूसरे पर आरोपों का सिलसिला जारी रहा.

author img

By

Published : Jun 29, 2019, 9:02 PM IST

बहस करती दो महिला पार्षद.

शिमला: जाखू में बनने वाले वर्षा जल संरक्षण टैंक को लेकर नगर निगम के मासिक बैठक में जमकर हंगामा हुआ. दो महिला पार्षदों के बीच टैंक को लेकर करीब आधे घण्टे तक बहस होती रही और एक दूसरे पर आरोपों का सिलसिला जारी रहा.

जाखू वार्ड से कांग्रेस पार्षद अर्चना धवन ने आरोप लगाया कि ये टैंक उनके वार्ड में बनाया जा रहा है और उनसे बिना पूछे बेनमोर कि पार्षद किमी सूद ने श्रेय लेने के लिए इस टैंक का कार्य करवा रही है. वहीं, बेनमोर वार्ड की पार्षद किमी सूद ने बताया कि पहले ये टैंक उनके वार्ड में बनना था, लेकिन उसके लिए उपयुक्त जगह नहीं मिल पाई. जिससे जाखू में टैंक बनाने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि ये काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. इसके अलावा टैंक बनने का श्रेय किसी को भी मिले, लेकिन इसके निर्माण कार्य को नहीं रोकना चाहिए.

वर्षा जल संरक्षण टैंक को लेकर आपस में भिड़ीं दो महिला पार्षद

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि कोई भी पार्षद दूसरे पार्षद के वार्ड में दखल नहीं दे सकता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में काफी विवाद हुआ है और आगे कोई भी पार्षद दूसरे के वार्ड में दखन न दे इसको लेकर हाउस में सहमति बनी है.

बता दें कि शिमला के जाखू मंदिर परिसर में वर्षा जल संरक्षण टैंक बनाया जा रहा है. जिसमें मंदिर की छत, परिसर का पानी बारिश के समय में इकट्ठा किया जाएगा. इस टैंक में पांच लाख लीटर वर्षा का पानी इकट्ठा किया जा सकेगा. अमृत मिशन के तहत ये टैंक तैयार किया जा रहा है. इस पानी का प्रयोग शहर में आग बुझाने के लिए किया जा सकता है, तो वहीं, सीवरेज के प्रयोग में भी ये पानी लाया जा सकेगा.

शिमला: जाखू में बनने वाले वर्षा जल संरक्षण टैंक को लेकर नगर निगम के मासिक बैठक में जमकर हंगामा हुआ. दो महिला पार्षदों के बीच टैंक को लेकर करीब आधे घण्टे तक बहस होती रही और एक दूसरे पर आरोपों का सिलसिला जारी रहा.

जाखू वार्ड से कांग्रेस पार्षद अर्चना धवन ने आरोप लगाया कि ये टैंक उनके वार्ड में बनाया जा रहा है और उनसे बिना पूछे बेनमोर कि पार्षद किमी सूद ने श्रेय लेने के लिए इस टैंक का कार्य करवा रही है. वहीं, बेनमोर वार्ड की पार्षद किमी सूद ने बताया कि पहले ये टैंक उनके वार्ड में बनना था, लेकिन उसके लिए उपयुक्त जगह नहीं मिल पाई. जिससे जाखू में टैंक बनाने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि ये काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. इसके अलावा टैंक बनने का श्रेय किसी को भी मिले, लेकिन इसके निर्माण कार्य को नहीं रोकना चाहिए.

वर्षा जल संरक्षण टैंक को लेकर आपस में भिड़ीं दो महिला पार्षद

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि कोई भी पार्षद दूसरे पार्षद के वार्ड में दखल नहीं दे सकता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में काफी विवाद हुआ है और आगे कोई भी पार्षद दूसरे के वार्ड में दखन न दे इसको लेकर हाउस में सहमति बनी है.

बता दें कि शिमला के जाखू मंदिर परिसर में वर्षा जल संरक्षण टैंक बनाया जा रहा है. जिसमें मंदिर की छत, परिसर का पानी बारिश के समय में इकट्ठा किया जाएगा. इस टैंक में पांच लाख लीटर वर्षा का पानी इकट्ठा किया जा सकेगा. अमृत मिशन के तहत ये टैंक तैयार किया जा रहा है. इस पानी का प्रयोग शहर में आग बुझाने के लिए किया जा सकता है, तो वहीं, सीवरेज के प्रयोग में भी ये पानी लाया जा सकेगा.

Intro:शिमला के जाखू में बनने वाले वर्षा जल संरक्षण टैंक को लेकर नगर निगम के मासिक बैठक में जम कर हंगामा हुआ। दो महिला पार्षदों में इस टैंक को लेकर करीब आधे घण्टे तक बहस बाजी होती रही और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। जाखू वार्ड से कांग्रेस पार्षद अर्चना धवन ने आरोप लगाया कि ये टैंक उनके वार्ड में बन रहा है और उनसे पूछे बगैर ही बेनमोर कि पार्षद किमी सूद ने श्रेय लेने के लिए इस टैंक का कार्य करवाया जा रहा है और इस काम के लिए सरकार से पुरुस्कार भी ले लिया है। जबकि बिना पार्षद की अनुमति के कार्य नही किया जा सकता है। धवन ने मेयर ओर आयुक्त को चेतावनी भी दी कि यदि इस टैंक का निर्माण उनकी अनुमति के किया गया तो वे धरने पर बैठ जाएगी।


Body:उधर बेनमोर वार्ड की पार्षद किमी सूद ने कहा कि पहले ये टैंक उनके वार्ड में बनना था लेकिन उसके लिए उपयुक्त जगह नही मिल पाई और बाद में इस टैंक को लेकर उन्होंने प्रयास किए और इसे जाखू में बनाने का फैसला लिया गया जहां से पूरे शिमला के लिए पानी की सप्लाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि ये काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और इसको रोका नही जाना चाहिए । नगर निगम इस टैंक को बना रहा है और किसी को भी इसका श्रेय मिले लेकिन अब इसका निर्माण कार्य को नही रोका जाना चाहिए। वही नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि ये काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है पार्षद ने इसको लेकर आपत्ति जताई है कोई भी पार्षद दूसरे पार्षद के वार्ड में दखल न दे सकता है। इसमें काफी विवाद हुआ है और आगे कोई भी पार्षद दूसरे के वार्ड में दखन न दे इसको लेकर हाउस में सहमति बनी है।


Conclusion:बता दे शिमला के जाखू मंदिर परिसर में वर्षा जल संरक्षण टैंक बनाया जा रहा है। इसमें मंदिर की छत ओर परिसर का बारिश का पानी इक्कठा किया जाएगा। इस टैंक में पांच लाख लीटर वर्षा का पानी इक्कठा किया जा सखेगा। अमृत मिशन के तहत यह टैंक तैयार किया जाएगा। इस पानी का प्रयोग शहर में जहा आग बुझाने के लिए किया जा सकता है। यही सीवरेज के प्रयोग में भी यह पानी लाया जा सकेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.