किन्नौर: जिला के 24 हजार फीट ऊंचाई वाले किन्नर कैलाश में बीते मंगलवार रात पांच व्यक्ति कैलाश यात्रा के लिए निकले थे, जिसमें चार हिमाचल व एक हरियाणा के झज्जर का युवक शामिल था. बता दें कि नियमों का उल्लंघन कर ये युवक पहाड़ी पर गए थे, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोगों का रेस्क्यू जारी है.
एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को पांच व्यक्ति किन्नर कैलाश की यात्रा पर निकले थे, जिनके पास प्रशासन की ओर से कोई अनुमति नहीं थी. उन्होंने बताया कि लापता व्यक्तियों को क्यूआरटी टीम द्वारा खोजा जा रहा है. पांच में से चार हिमाचल के रहने वाले थे जिनमें एक की मौत हो गई है जबकि अन्य तीन अभय राणा, अनिल वर्मा, अंकुश जसवाल निवासी कुमारसैन बड़ागांव की तलाश जारी हुई है. गौर रहे कि हिमाचल के बड़ागांव कुमार सैन के ही पीयूष वर्मा की मौत हो गई है. साथ ही साथ हरियाणा के युवक वरुण सिंह निवासी झज्जर की भी मौत हो गई है.
एसडीएम कल्पा ने बताया कि हाई कमेटी ने किन्नर कैलाश यात्रा पर रोक लगाई है. अगर कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के किन्नर कैलाश यात्रा करेगा, तो उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जहां से किन्नर कैलाश यात्रा शुरू होती है उस तागलिंग गांव में पुलिस की तैनाती की जाएगी जो लोगों को किन्नर कैलाश जाने से रोकेगी. इसके अलावा किन्नर कैलाश यात्रा को लेकर बैठक 15 जुलाई को होगी.
बता दें कि पांचों व्यक्ति प्रशासन की बिना अनुमति के कैलाश यात्रा पर निकले थे. इसी बीच बीती रात पांच व्यक्तियों में से दो की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अभी भी लापता हैं.