ETV Bharat / state

सर्पीली सड़कों पर आज शुरू होगा रोमांचक सफर, सेना समेत 6 देशों के प्रतिभागी शामिल - आर्मी

19 अप्रैल को रिज मैदान से आठवीं एमटीबी साइकलिंग रेस शुरू होने जा रही है, जिसमें सेना समेत 6 देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे.

साइकलिंग रेस
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 8:30 AM IST

शिमला: एडवेंचर स्पोर्ट्स एन्ड टूरिजम एसोसिएशन द्वारा आयोजित आठवीं एमटीबी साइकलिंग रेस का आगाज 19 अप्रैल को रिज मैदान से होने जा रहा है. प्रतियोगिता में 6 देशों के107 प्रतिभागी भाग लेंगे.

बता दें कि इस प्रतियोगिता में बीएसएफ, आईटीबीपी, आर्मी की टीमों के अलावा जापान, जर्मनी, कोलंबिया, यूके और नेपाल के प्रतिभागी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में सबसे कम आयु के 14 साल के युवक और सबसे ज्यादा उम्र के 55 साल के प्रतिभागी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दियोटसिद्ध जा रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा, अचानक टेंपो की बॉडी खुल जाने से एक दर्जन से ज्यादा घायल

प्रतियोगिता के पहले दिन रिज मैदान से रेस शुरू होगी, जो डाक बंगला, निहारी, बेखलती, सरोग कोटी होते हुए वापिस डाक बंगला तक पहुंचेगी. साइकिल रैली 21 अप्रैल को डाक बगला से मशोबरा, क्रयाकोटी, तलाई क्रेगनेनो से होती हुई वापिस रिज मैदान पर पहुंचेंगी जहां इसका समापन किया जाएगा.

आयोजक मोहित सूद ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर साल साइकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के साइकलिस्ट भाग लेते है. उन्होंने बताया कि रेस में 47 पुरुष, 5 महिलाएं, 19 मास्टर सोलो और 11 छात्र शामिल है.

साइकलिंग रेस की जानकारी देते आयोजक

ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा सोलन-शिमला ढली फोरलेन का काम, HC ने जारी किए आदेश

आयोजक मोहित सूद ने बताया कि प्रतियोगिता में प्लास्टिक और मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्लास्टिल का प्रयोग नही किया जाएगा.
आयोजक मोहित सूद ने बताया कि प्रतिभागियों को लिए 330000 रुपये का इनाम रखा गया है. उन्होंने बताया कि ओलोम्पिक में साइकलिंग में गोल्ड सिल्वर ओर कास्य पदक जीतने वाले शुभम कुमार और रधुनाथ सिंह को सम्मनित भी किया जाएगा.

शिमला: एडवेंचर स्पोर्ट्स एन्ड टूरिजम एसोसिएशन द्वारा आयोजित आठवीं एमटीबी साइकलिंग रेस का आगाज 19 अप्रैल को रिज मैदान से होने जा रहा है. प्रतियोगिता में 6 देशों के107 प्रतिभागी भाग लेंगे.

बता दें कि इस प्रतियोगिता में बीएसएफ, आईटीबीपी, आर्मी की टीमों के अलावा जापान, जर्मनी, कोलंबिया, यूके और नेपाल के प्रतिभागी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में सबसे कम आयु के 14 साल के युवक और सबसे ज्यादा उम्र के 55 साल के प्रतिभागी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दियोटसिद्ध जा रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा, अचानक टेंपो की बॉडी खुल जाने से एक दर्जन से ज्यादा घायल

प्रतियोगिता के पहले दिन रिज मैदान से रेस शुरू होगी, जो डाक बंगला, निहारी, बेखलती, सरोग कोटी होते हुए वापिस डाक बंगला तक पहुंचेगी. साइकिल रैली 21 अप्रैल को डाक बगला से मशोबरा, क्रयाकोटी, तलाई क्रेगनेनो से होती हुई वापिस रिज मैदान पर पहुंचेंगी जहां इसका समापन किया जाएगा.

आयोजक मोहित सूद ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर साल साइकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के साइकलिस्ट भाग लेते है. उन्होंने बताया कि रेस में 47 पुरुष, 5 महिलाएं, 19 मास्टर सोलो और 11 छात्र शामिल है.

साइकलिंग रेस की जानकारी देते आयोजक

ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा सोलन-शिमला ढली फोरलेन का काम, HC ने जारी किए आदेश

आयोजक मोहित सूद ने बताया कि प्रतियोगिता में प्लास्टिक और मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्लास्टिल का प्रयोग नही किया जाएगा.
आयोजक मोहित सूद ने बताया कि प्रतिभागियों को लिए 330000 रुपये का इनाम रखा गया है. उन्होंने बताया कि ओलोम्पिक में साइकलिंग में गोल्ड सिल्वर ओर कास्य पदक जीतने वाले शुभम कुमार और रधुनाथ सिंह को सम्मनित भी किया जाएगा.

Intro:शिमला की सर्पीली ओर उबड़ खाबड़ सड़को पर साइकलिंग का रोमांच शुरू होने वाला है। आठवी एमटीबी शिमला 2019 साइकिल रेज का आगाज 19 अप्रैल को रिज से होगा। इस रेस में 6 देशों के 107 प्रतिभागी भाग ले रहे है। हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एन्ड टूरिजम एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोग का आगाज शिमला के रिज मैदान से अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह शुभारंभ करेगे। पहले दिन प्रतिभागी मतदाताओ को जागरूक करने के लिए शहर में संदेश देंगे। इस प्रतियोगिता में बीएसएफ , आईटीबीपी ओर आर्मी की टीमों के अलावा जापान, जर्मनी कोलंबिया, यूके ओर नेपाल प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस रेस में सबसे कम आयु के शिमला के 14 साल के युवक है और सबसे ज्यादा उम्र के 55 साल के प्रतिभागी शामिल है।


Body: प्रतियोगता के पहले दिन रिज मैदान से रेस शुरू होगी जोकि डाक बंगला ,निहारी, बेखलती, सरोग कोटी होते हुए वापिस डाक बंगला तक पहुचेगी। 21 अप्रैल को डाक बगला से मशोबरा ,क्रयाकोटी, तलाई क्रेगनेनो से रिज मैदान पर समापन होंगे। इस प्रतियोगिता में 330000 के इनाम रखे गए है। रेस में 47 पुरुष 5 महिलाएं, 19 मास्टर सोलो 11 छात्र शामिल है। आयोजक मोहित सूद ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर साल साइकल रेस का आयोजन किया जाता है इस बार भी शिमला में आयोजन किया गया है जिसमे देश विदेश के साइकलिस्ट भाग ले रहे है।


Conclusion:उन्होंने कहा प्रतिभागियों को पुरुकार भी दिए जाएंगे। इस दौरान प्लास्टिक को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा और रेस के दौरान किसी भी तरह का प्लास्टिल का प्रयोग नही किया जाएगा। साथ ही मतदाताओ को जागरूक करने के लिए रेस का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विशेष ओलोम्पिक में साइकलिंग में गोल्ड सिल्वर ओर कास्य पदक जीतने वाले शुभम कुमार और रधुनाथ सिंह को सम्मनित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइकलिंग को प्रमोट करने के लिए पिछले 15 सालों से वे काम कर रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.