बिलासपुर: शक्तिपीठ श्री नैना देवी के पास कोला वाला टोबा के संटीना नामक स्थान पर पुलिस ने बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. युवक की उम्र करीब 27 साल बताई जा रही है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना कोट प्रभारी एसएचओ कुलदीप ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः शिमला के लालपानी नाले में मिला व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी