बिलासपुर: जल शक्ति विभाग में चंगर क्षेत्र के अंतर्गत बस्सी सब डिवीजन, कोट पंप हाउस, भाखड़ा-माकड़ी और दबट पंप हॉउस पर रखे गए मजदूरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने कोविड-19 में भी निरंतर अपनी सेवाएं जारी रखी, लेकिन उन्हें समयनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही कर्मचारियों को ईपीएफ का भी कोई ब्यौरा भी नहीं दिया जा रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि वह पिछले 10 सालों से जल शक्ति विभाग में सेवारत हैं, लेकिन उनके साथ सरेआम धक्केशाही हो रही है.
कर्मचारियों का कहना है कि कुशल मजदूरों के साथ भेदभाव करके पिछले दरवाजे से चहेतों को नियुक्तियां देकर उनका शोषण किया जा रहा है, जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह जल शक्ति विभाग के खिलाफ कड़ा आंदोलन करेंगे.
कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से उनके साथ शोषण करने वाले अधिकारियों की कड़ी जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द जल शक्ति विभाग के मजदूरों की मांगे पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में कड़ा आंदोलन किया जाएगा.