बिलासपुर: कोरोना महामारी का संकट हर तरफ फैला है. कोई भी इस महामारी से अछूता नही रह है. इस महामारी की मार ब्लड बैंकों में भी पड़ रही है. बिलासपुर ब्लड बैंक में भी पिछले कुछ दिनों से रक्त की भारी कमी आ गई थी.
इसी के चलते व्यास रक्तदाता समिति ने ब्लड बैंक बिलासपुर में रोटरी क्लब बिलासपुर केसौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में व्यास रक्तदाता समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व रोटरी क्लब के रक्तसेवकों व रक्तसेविकाओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में 37 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.
रक्तसेविकाओं व रक्तसेवकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
रोटरी क्लब के अध्यक्ष टेक चंद सैनी व हरिओम सरीन, दिनेश कुमार शर्मा, जगत सिंह, नरेंद्र पंडित, जगमोहन गुप्ता व संजय सैनी ने सभी सभी रक्तसेविकाओं व रक्तसेवकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. टेक चंद सैनी ने कहा कि समय समय पर इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए.
व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्ष कर्ण चंदेल ने कहा किइस महामारी में रक्त की कमी चल रही है. जिसके चलते आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने सभी रक्तसेवकों व रक्तसेविकाओं का रक्तदान करने पर धन्यवाद किया. इस अवसर पर व्यास रक्तदाता समिति के संस्थापक अध्यक्ष वनगर परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप व उपाध्यक्ष कमल गौतम ने रक्तदान शिविर में खासतौर पर शिरकत की.
ये रहे मौजूद
व्यास रक्तदाता समिति की पैटर्न चीफ सुशील पुंडीर, मुख्य सलाहकार सुरेंद्र गुप्ता, सह सचिव सुरेंद्र नड्डा, रिशु शर्मा, अभिषेक डोगरा, नवीन सोनी, निशांत कपूर ने रक्तदान शिविर में शिरकत की. कर्ण चंदेल ने सीएमओ बिलासपुर, एमएस बिलासपुर, डॉक्टर सतीश, डॉक्टर भूपेंद्र, डॉक्टर सचिन, कमल किशोर मेहता, मनोज ठाकुर, श्याम बंसल, श्याम लाल का रक्तदान शिविर में सहयोग के लिए धन्यवाद किया.
इन्होंने किया रक्तदान
अनुज ढिल्लों, अजय, संजय, आशीष, सौरभ, निशांत, विभोर, योगेश, उमर, राघव, हर्षित, शशि, सुदेश, अनमोल, सन्नी, नरेंद्र, अभिषेक, आदित्य, पार्थ, राकेश ठाकुर, कश्मीर, कमलेश, रजनीश, विशाल कौशल, बनिता, विनोद, रोहित, राकेश, धीरज, जयंत, यूनिष, नवीन सोनी, नीना, प्रतीक दबड़ा, पंकज गुप्ता व राज कुमार ने रक्तदान किया.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में जून महीने से महंगा मिलेगा सरसों का तेल