बिलासपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को बिलासपुर जिले के झंडूता के बरठी पहुंचे. जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी जीत राम कटवाल के लिए प्रचार किया. अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कहा कि हिमाचल में दोबारा से भाजपा की सरकार बनने के बाद वह जल्द ही हिमाचल दौरे पर आएंगे और झंडूता में तैयार हो रहे पुलों का शुभारंभ व भूमि पूजन खुद (Nitin Gadkari rally in Jhandutta) करेंगे.
उन्होंने (Nitin Gadkari rally in bilaspur) कहा कि यहां के वर्तमान विधायक व भाजपा के प्रत्याशी जीतराम कटवाल ने जब भी उनके पास अपने क्षेत्र की मांगें रखीं, तो उनको तुरंत प्रभाव से पूरा किया गया और उसको सैद्धांतिक मंजूरी भी दी गई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही बिलासपुर जिले के स्वारघाट रोपवे को भी मंजूरी देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले वे कांगड़ा, कुल्लू, बिलासपुर, सिरमौर व पालमपुर में भी रोपवे की घोषणा कर चुके हैं. जिसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पानी की कमी नहीं है, लेकिन पानी को किस तरह से किस कार्य के लिए उपयोग के लाना है करना है, इसका एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हिमाचल खुद एक बिजली उत्पादन वाला राज्य है. हिमाचल से भारत सरकार को काफी लाभ मिलता है. वहीं, पर्यटन की दृष्टि से भी हिमाचल की सड़कों को बेहतर बनाने का हर संभव कार्य किया जा रहा है. क्योंकि हिमाचल में देश-विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं. इस मौके पर उन्होंने यहां के वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी जीतराम कटवाल के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर के झंडूता में नितिन गडकरी की रैली, बोले- बीजेपी के लिए पहले राष्ट्र फिर पार्टी