बिलासपुर: घुमारवीं थाना क्षेत्र के राओ गांव में 4 दिसंबर को 31 वर्षीय विवाहिता नीलम कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि विवाहिता की घर में अचानक ही तबीयत खराब हो गई. वहीं, ससुराल वाले स्थानीय अस्पताल ले गए लेकिन यहां से महिला को एम्स बिलासपुर के लिए रेफर किया गया, यहां पर महिला की मौत हो गई.
आज मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार होना था लेकिन मायके वालों ने अपने बेटी का अंतिम संस्कार घर के ही में करने का प्रयास किया. इसे लेकर दोनों पक्षों में खूब विवाद हुआ. वहीं, ससुराल पक्ष के लोगों ने मायका पक्ष पर मारपीट का आरोप भी लगाया है. हंगामे को शांत करवाने के लिए पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस ने मायके पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, बाद में शव का अंतिम संस्कार पुलिस पहरे में हुआ.
दरअसल, मृतका नीलम कुमारी के पिता बाबू राम और भाई अमित कुमार ने आरोप लगाया था कि नीलम कुमारी की हत्या की गई है. पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद मंगलवार को मृतका के अंतिम संस्कार किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही मायके वालों ने अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस भी मौके पर थी. ऐसे में पुलिस को हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा. वहीं, पुलिस ने मायके वालों के पक्ष की ओर से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- शिमला में बस की टक्कर से घायल हुए धर्मशाला के पंकज बैंस की मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस के पहरे में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा.