बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने मारकंड स्वास्थ्य केंद्र से जिन दवाओं के सैंपल लिये थे उनकी रिपोर्ट आ गई है. जिनमें दो दवाइयों के सैंपल फेल पाए गए हैं. यह सैंपल विभाग ने एक महीने पहले मारकंड स्वास्थ्य केंद्र से लिए थे.
दवाइयों के सैंपल फेल पाए जाने के बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मारकंड केंद्र व दवा विक्रेता को नोटिस भी जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार पिछले महीने दवा निरीक्षक बिलासपुर ने शिकायत के आधार पर मारकंड अस्पताल से 6 दवाइयों के सैंपल लिए थे, जिन्हें जांच के लिए शिमला स्थित लैब में भेजा गया था.
बता दें कि जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, वह दवाएं बीपी और गैस संबंधित बीमारियों के लिए मरीजों को दी जा रही थी. रिपोर्ट आते ही जिला स्वास्थ्य विभाग ने अब आगामी कार्रवाई शरू कर दी है. इसके साथ ही मारकंड अस्पताल को नोटिस जारी करते हुए इन 2 दवाओं को मरीजों को नहीं देने व संबंधित दवाओं की कंपनियों के नाम देने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद दवा निर्माता कंपनी को भी नोटिस जारी होगा.
क्या कहते हैं दवा निरीक्षक
दवा निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि मारकंड अस्पताल से ली दावाएं सही मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं. जिसके बाद विभाग ने अस्पताल को नोटिस जारी किया है साथ ही कंपनी को भी नोटिस जारी किया जाएगा.