ETV Bharat / state

बिलासपुर में लापता युवक का शव मिला, पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार - Friends killed Abhinav in Bilaspur

बिलासपुर जिले के घुमारवीं के गांव से 7 दिनों से लापता अभिनव का शव पुलिस ने बरामद किया. अभिनव के परिजनों ने जिन दो पर शंका जाहिर की थी उन्हीं की निशानदेही पर शव को बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.

Two arrested in murder case in Bilaspur
पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 11:18 AM IST

घुमारवीं: भराड़ी थाना तहत आने वाले बम्म पंचायत के जोल गलाही गांव से एक हफ्ते पहले लापता हुए 24 वर्षीय अभिनव का शव कुलवाड़ी बलडा के पास सीर खड्ड किनारे मिला. मामले में पुलिस ने क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया. लापता युवक के पिता ने क्षेत्र के 2 युवाओं पर शक जाहिर किया था.आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

साथ लेकर गए थे अभिनव को

जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को जोल गलाही गांव का अभिनव घर से लापता हो गया था. परिजनों ने पहले अपने स्तर पर हर जगह तलाश की,लेकिन उसका कोई पता ना चल सका. परिजनों ने 19 तारीख को भराड़ी थाना में अपने बेटे अभिनव की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. क्षेत्र के 2 युवाओं पर शक जाहिर किया गया,जो उस रात अभिनव को साथ लेकर गए थे. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो वीरवार को दोनों युवकों को थाना बुलाया गया.

पुलिस को पहले ना कहते रहे

पूछताछ के दौरान पहले तो दोनों युवक यह कहते रहे कि रात को अभिनव वापस घर चला गया था,लेकिन पुलिस दोनों के जबाब से संतुष्ट नहीं थी. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अभिनव के शव को ट्रेक्टर में डाल कर मेहरी काथला पंचायत के कुलवाडी बलडा जगह के पास झाड़ियो में फेंका था. पुलिस ने दोनों को साथ ले जाकर जब खोज की तो अभिनव का शव बरामद किया.

तलेली में मिला मोबाइल

मृतक का मोबाइल तलेली नामक जगह पर बरामद किया गया. आरोपियों की पहचान अमी चंद उर्फ बंटी निवासी बम्म व रोहित भारती निवासी गांव ब्रम्हाली तहसील घुमारवीं के रूप में की गई. डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि बंटी और रोहित कुमार से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर मृतक का शव बरामद किया गया. आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. आगे की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है.

घुमारवीं: भराड़ी थाना तहत आने वाले बम्म पंचायत के जोल गलाही गांव से एक हफ्ते पहले लापता हुए 24 वर्षीय अभिनव का शव कुलवाड़ी बलडा के पास सीर खड्ड किनारे मिला. मामले में पुलिस ने क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया. लापता युवक के पिता ने क्षेत्र के 2 युवाओं पर शक जाहिर किया था.आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

साथ लेकर गए थे अभिनव को

जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को जोल गलाही गांव का अभिनव घर से लापता हो गया था. परिजनों ने पहले अपने स्तर पर हर जगह तलाश की,लेकिन उसका कोई पता ना चल सका. परिजनों ने 19 तारीख को भराड़ी थाना में अपने बेटे अभिनव की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. क्षेत्र के 2 युवाओं पर शक जाहिर किया गया,जो उस रात अभिनव को साथ लेकर गए थे. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो वीरवार को दोनों युवकों को थाना बुलाया गया.

पुलिस को पहले ना कहते रहे

पूछताछ के दौरान पहले तो दोनों युवक यह कहते रहे कि रात को अभिनव वापस घर चला गया था,लेकिन पुलिस दोनों के जबाब से संतुष्ट नहीं थी. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अभिनव के शव को ट्रेक्टर में डाल कर मेहरी काथला पंचायत के कुलवाडी बलडा जगह के पास झाड़ियो में फेंका था. पुलिस ने दोनों को साथ ले जाकर जब खोज की तो अभिनव का शव बरामद किया.

तलेली में मिला मोबाइल

मृतक का मोबाइल तलेली नामक जगह पर बरामद किया गया. आरोपियों की पहचान अमी चंद उर्फ बंटी निवासी बम्म व रोहित भारती निवासी गांव ब्रम्हाली तहसील घुमारवीं के रूप में की गई. डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि बंटी और रोहित कुमार से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर मृतक का शव बरामद किया गया. आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. आगे की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.