बिलासपुर: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर में ट्राले और तीन अन्य खराब ट्रकों ने हाईवे की रफ्तार रोक दी. इसके चलते हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोग अपने गंतव्य पर समय पर नहीं पहुंच सके.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बिलासपुर से कीरतपुर की ओर भारी मशीनरी लेकर जाता हुआ एक ट्राला बनेर में तीखे मोड़ को काटते समय बीच सड़क में फंस गया. इस कारण सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया.
वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ट्राले को सड़क से हटाया गया. साथ ही स्वारघाट से गंभरपुल के बीच खराब हुए तीन अन्य ट्रकों ने भी स्थिति को और विकराल बना दिया. हालांकि पुलिस ने एक तरफा यातायात बहाल कर दिया.
ये भी पढ़ें: नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, बरमाणा में युवक से 20.17 ग्राम चिट्टा बरामद