ETV Bharat / state

NH 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर में ट्राला फंसने से लगा लंबा जाम, लोग हुए परेशान

राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर में  ट्राले और तीन अन्य खराब ट्रकों ने हाईवे की रफ्तार रोक दी. इसके चलते हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोग अपने गंतव्य पर समय पर नहीं पहुंच सके.

traffic jaam on chandigarh manali NH205
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर जाम
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 7:07 PM IST


बिलासपुर: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर में ट्राले और तीन अन्य खराब ट्रकों ने हाईवे की रफ्तार रोक दी. इसके चलते हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोग अपने गंतव्य पर समय पर नहीं पहुंच सके.

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बिलासपुर से कीरतपुर की ओर भारी मशीनरी लेकर जाता हुआ एक ट्राला बनेर में तीखे मोड़ को काटते समय बीच सड़क में फंस गया. इस कारण सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया.

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ट्राले को सड़क से हटाया गया. साथ ही स्वारघाट से गंभरपुल के बीच खराब हुए तीन अन्य ट्रकों ने भी स्थिति को और विकराल बना दिया. हालांकि पुलिस ने एक तरफा यातायात बहाल कर दिया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, बरमाणा में युवक से 20.17 ग्राम चिट्टा बरामद


बिलासपुर: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर में ट्राले और तीन अन्य खराब ट्रकों ने हाईवे की रफ्तार रोक दी. इसके चलते हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोग अपने गंतव्य पर समय पर नहीं पहुंच सके.

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बिलासपुर से कीरतपुर की ओर भारी मशीनरी लेकर जाता हुआ एक ट्राला बनेर में तीखे मोड़ को काटते समय बीच सड़क में फंस गया. इस कारण सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया.

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ट्राले को सड़क से हटाया गया. साथ ही स्वारघाट से गंभरपुल के बीच खराब हुए तीन अन्य ट्रकों ने भी स्थिति को और विकराल बना दिया. हालांकि पुलिस ने एक तरफा यातायात बहाल कर दिया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, बरमाणा में युवक से 20.17 ग्राम चिट्टा बरामद

Intro:नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर बनेर में मोड़ पर ट्राला फंसने से लगा लम्बा जाम, तीन अन्य खराब ट्रकों ने भी रोकी हाईवे की रफ्तार, स्वारघाट पुलिस ने एक तरफा यातायात करवाया बहाल, स्कूली ,एचआरटीसी,सीटीयु, पंजाब रोड़वेज व पर्यटक बसे कई घंटे जाम में फंसी रही,Body:शनिवार सुबह राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर स्थान पर सडक के आर-पार फंसे ट्राले और तीन अन्य ख़राब ट्रकों ने हाईवे की रफ्तार रोक दी | देखते ही देखते हाईवे पर जाम कई-कई किलोमीटर लम्बा पहुँच गया | बता दें कि शनिवार सुबह बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ भारी मशीनरी को ले जाता हुआ एक ट्राला नम्बर आरजे06जीसी-3477 बनेर स्थान पर बने के तीखे मोड़ को काटते समय बीच सडक में फंस गया | देखते ही देखते हाईवे के दोनों और लम्बा जाम लग गयाConclusion:
| सूचना मिलने पर पुलिस थाना स्वारघाट की टीम थाना प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची और करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्राले को सडक से किनारे हटाया गया | वहीँ स्वारघाट से गंभरपुल के बीच खराब हुए तीन अन्य ट्रकों ने भी स्थिति को ओर विकराल बना दिया | जाम के चलते स्कूली बसें भी डेढ़ से दो घंटे देरी से पहुंची | जाम के चलते कुछ निजी बसें अपने रूट पर न जाकर रास्ते से ही मुड गयी तो वहीं एचआरटीसी,सीटीयु, पंजाब रोड़वेज की बसें दो से तीन घंटे जाम में फंसी रही | हालंकि पुलिस ने तो एक तरफा यातायात बहाल कर दिया लेकिन लोग जल्दी निकलने के चक्कर में विपरीत दिशा से वाहन निकालते रहे और जाम लगता रहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.