बिलासपुरः सोमवार को हुई बारिश व भारी तूफान से नलवाड़ी मेले में आए व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. तूफान से यहां लगे स्टाॅल पर व्यापारियों के तंबू उखड़ गए. खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों का सामान भी खराब हो गया. तूफान इतना जोरदार था कि मेले में व्यापारियों के स्टाॅल तक तहन-नहस हो गए. तूफान से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ.
व्यापारियों को भारी नुकसान
प्रदेश सरकार पहले ही 23 मार्च तक सभी मेले खत्म करने के आदेश जारी कर चुकी है. ऐसे में तूफान से हुए नुकसान से व्यापारियों पर दोहरी मार पड़ी है. दुकानदारों ने सरकार व प्रशासन से मांग उठाई है कि मेले में कुछ दिन और स्टाॅल लगाए रखने की अनुमति दी जाए, ताकि उन्हें नुकसान न झेलना पड़े.
नलवाड़ी मेले में कभी-भी व्यापारियों को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस बार कोरोना के चलते व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ और अब सोमवार को हुई बारिश व भारी तूफान ने व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें- सफलता के शिखर पर चंबा की शिखा, एचएएस परीक्षा पास कर बढ़ाया परिवार का मान
ये भी पढ़े: हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा