ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - हिमाचल हाई कोर्ट

जस्टिस रवि कुमार मलिमथ अब हिमाचल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. वे पहली जुलाई से हिमाचल हाई कोर्ट का कार्यभार संभालेंगे. हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेडिकल कॉलेज की ओर से दी जा रही वैक्सीनेशन सेंटर की गलत जानकारी की वजह से 50 से ज्यादा लोग मायूस हो कर अपने घरों को लौट गए. यहां पढ़ें 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 3:08 PM IST

  • जस्टिस रवि मलिमथ होंगे हिमाचल हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस रवि कुमार मलिमथ अब हिमाचल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. वे पहली जुलाई से हिमाचल हाई कोर्ट का कार्यभार संभालेंगे. उन्हें ये जिम्मेदारी जस्टिस एल नारायणस्वामी के सेवानिवृत्त होने पर दी जा रही है.

  • फागू की वादियों का नजारा लेकर वापिस लौटे चेतन शर्मा, बोले- छोटी उम्र में भी भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं खिलाड़ी

पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपनी छुट्टियों के कुछ दिन फागू के शाया चबरोन में बिताए. चेतन यहां अपने परिवार के साथ आए थे. इस दौरान वह अपने करीबी मित्र के घर पर ठहरे हुए थे. करीब 54 साल के चेतन शर्मा ने भारत के लिए 23 टेस्ट और 65 वन-डे मैच खेल चुके हैं.

  • कुल्लू में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुल्लू के हनुमानी बाग इलाके में लोक संपर्क विभाग में चपरासी के पद पर पदस्थ राकेश ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या किन कारणों को लेकर की गई.

  • कुल्लू से वापिस हरियाणा लौटे CM खट्टर, अटल टनल और रोहतांग दर्रे का किया दौरा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापिस हरियाणा के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 3 दिनों के दौरे के दौरान मनाली की अटल टनल और रोहतांग दर्रे का दौरा किया. इसके अलावा वह मनाली के साथ लगते सड़क गांव में भी घूमने के लिए गए.

  • हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, वैक्सीनेशन सेंटर्स की गलत जानकारी के कारण परेशान हो रहे लोग

हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेडिकल कॉलेज की ओर से दी जा रही वैक्सीनेशन सेंटर की गलत जानकारी की वजह से 50 से ज्यादा लोग मायूस हो कर अपने घरों को लौट गए. वहीं, जिले में प्रशासन की तरफ से ढाई लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक दिए जाने का दावा किया जा रहा है.

  • शिक्षकों और विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू, 200 से ज्यादा केंद्रों पर लगाया जा रहा टीका

हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए वैक्सीनेशन के महाभियान का आगाज हो गया है. सोमवार और मंगलवार को करीब सवा लाख शिक्षकों, गैर-शिक्षकों, मिड-डे मील वर्कर, जलवाहकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी. प्रदेश भर में इसके लिए 200 से ज्यादा केंद्र स्थापित किए गए हैं.

  • वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) रविवार को हमीरपुर जिला सराहकड़ पंचायत में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्गम क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की बात कही है, जबकि विपक्ष की तरफ से भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है और सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन करने की बात कही है.

  • मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए केजरीवाल इतना गिर जाएंगे पता नहीं था: अनुराग ठाकुर

दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की कड़ी आलोचना करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि महज केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए एक मुख्यमंत्री का इतना नीचे गिर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दी गई ऑडिट रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है. देश इसके लिए उनको कभी माफ नहीं करेगा.

  • Mission 2022: आगामी विस चुनावों में पूर्व सीएम धूमल की भूमिका पर अनुराग ठाकुर ने दी ये प्रतिक्रिया

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में धर्मशाला में हिमाचल बीजेपी वर्किंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को साल 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कमान दिए जाने और पूर्व मुख्यमंत्री धूमल की भूमिका को लेकर किए गए सवाल पर भी अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी.

  • भाजपा सरकार पर जमकर बरसे राठौर, विशाल नैहरिया को निष्कासित करने की मांग

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाममात्र की है और कानून व्यवस्था तो है ही नहीं. कुलदीप राठौर ने धर्मशाला विधायक के निष्कासन की भी मांग की है.

  • जस्टिस रवि मलिमथ होंगे हिमाचल हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस रवि कुमार मलिमथ अब हिमाचल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. वे पहली जुलाई से हिमाचल हाई कोर्ट का कार्यभार संभालेंगे. उन्हें ये जिम्मेदारी जस्टिस एल नारायणस्वामी के सेवानिवृत्त होने पर दी जा रही है.

  • फागू की वादियों का नजारा लेकर वापिस लौटे चेतन शर्मा, बोले- छोटी उम्र में भी भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं खिलाड़ी

पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपनी छुट्टियों के कुछ दिन फागू के शाया चबरोन में बिताए. चेतन यहां अपने परिवार के साथ आए थे. इस दौरान वह अपने करीबी मित्र के घर पर ठहरे हुए थे. करीब 54 साल के चेतन शर्मा ने भारत के लिए 23 टेस्ट और 65 वन-डे मैच खेल चुके हैं.

  • कुल्लू में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुल्लू के हनुमानी बाग इलाके में लोक संपर्क विभाग में चपरासी के पद पर पदस्थ राकेश ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या किन कारणों को लेकर की गई.

  • कुल्लू से वापिस हरियाणा लौटे CM खट्टर, अटल टनल और रोहतांग दर्रे का किया दौरा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापिस हरियाणा के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 3 दिनों के दौरे के दौरान मनाली की अटल टनल और रोहतांग दर्रे का दौरा किया. इसके अलावा वह मनाली के साथ लगते सड़क गांव में भी घूमने के लिए गए.

  • हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, वैक्सीनेशन सेंटर्स की गलत जानकारी के कारण परेशान हो रहे लोग

हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेडिकल कॉलेज की ओर से दी जा रही वैक्सीनेशन सेंटर की गलत जानकारी की वजह से 50 से ज्यादा लोग मायूस हो कर अपने घरों को लौट गए. वहीं, जिले में प्रशासन की तरफ से ढाई लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक दिए जाने का दावा किया जा रहा है.

  • शिक्षकों और विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू, 200 से ज्यादा केंद्रों पर लगाया जा रहा टीका

हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए वैक्सीनेशन के महाभियान का आगाज हो गया है. सोमवार और मंगलवार को करीब सवा लाख शिक्षकों, गैर-शिक्षकों, मिड-डे मील वर्कर, जलवाहकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी. प्रदेश भर में इसके लिए 200 से ज्यादा केंद्र स्थापित किए गए हैं.

  • वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) रविवार को हमीरपुर जिला सराहकड़ पंचायत में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्गम क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की बात कही है, जबकि विपक्ष की तरफ से भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है और सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन करने की बात कही है.

  • मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए केजरीवाल इतना गिर जाएंगे पता नहीं था: अनुराग ठाकुर

दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की कड़ी आलोचना करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि महज केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए एक मुख्यमंत्री का इतना नीचे गिर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दी गई ऑडिट रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है. देश इसके लिए उनको कभी माफ नहीं करेगा.

  • Mission 2022: आगामी विस चुनावों में पूर्व सीएम धूमल की भूमिका पर अनुराग ठाकुर ने दी ये प्रतिक्रिया

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में धर्मशाला में हिमाचल बीजेपी वर्किंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को साल 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कमान दिए जाने और पूर्व मुख्यमंत्री धूमल की भूमिका को लेकर किए गए सवाल पर भी अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी.

  • भाजपा सरकार पर जमकर बरसे राठौर, विशाल नैहरिया को निष्कासित करने की मांग

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाममात्र की है और कानून व्यवस्था तो है ही नहीं. कुलदीप राठौर ने धर्मशाला विधायक के निष्कासन की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.