बिलासपुर: विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री नैना देवी में कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए पुजारियों ने हवन यज्ञ किया. हवन से पहले मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई और महामारी से बचने के लिए मां श्री नैना देवी से प्रार्थना की गई. इसके बाद प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली गई.
मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने भी अपने पूरे स्टाफ के साथ माता रानी से प्रार्थना की, जिससे यह महामारी जायदा ना फैले और इस पर शीघ्र काबू पाया जा सके.
श्री नैना देवी मंदिर के वरिष्ठ पुजारी राजेश शर्मा ने लोगों से अपील की है कि घर बैठकर सुबह शाम कोरोना वायरस से बचने के लिए मंत्र का जाप और पूजा पाठ करें