ETV Bharat / state

विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेलों की खूब धूम है. वहीं, श्रद्धालु भी लगातार मां नैना देवी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच मंदिर और पुलिस प्रशासन की तरफ से मंदिर परिसर में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से नारियल और कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर भी मनाही है.

नैना देवी मंदिर
नैना देवी मंदिर
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 4:54 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला चल रहा है जिसमें श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए श्री नैना देवी मंदिर में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से नारियल और कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर भी मनाही है.

श्री नैना देवी मंदिर के द्वारों पर श्रद्धालुओं के सामान की चेकिंग की जा रही है और मेटल डिटेक्टर की मदद से पूरी निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि श्री नैना देवी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मां नैना देवी के दरबार में पहुंचते हैं. हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते लगे प्रतिबंधों के बावजूद इस बार श्रद्धालुओं की संख्या कम है, लेकिन प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. किसी भी तरह की कोताही सुरक्षा में नहीं बरती जा रही.

वीडियो.

इसके अलावा मंदिर के आसपास शस्त्र पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं और हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से पुलिस और प्रशासन मेले के दौरान पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. पीने के पानी के अलावा बिजली और सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह सुचारू है.

बता दें कि नैना देवी मंदिर क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांटा गया है. हर सेक्टर में मेला और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. श्रद्धालुओं को बड़े आराम से लाइनों में दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी श्रद्धालु बिना मास्क के न हो. मंदिर में श्रद्धालुओं की निकासी भी तेज करवाई गई है. श्रद्धालुओं को मंदिर में रुकने नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे MS बिट्टा, बोले- भारत को न कोई तोड़ सका, न तोड़ सकेगा

ये भी पढ़ें: पहली बार रिज पर स्वतंत्रता दिवस पर नहीं हुई परेड, न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, कांग्रेस ने उठाए सवाल

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला चल रहा है जिसमें श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए श्री नैना देवी मंदिर में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से नारियल और कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर भी मनाही है.

श्री नैना देवी मंदिर के द्वारों पर श्रद्धालुओं के सामान की चेकिंग की जा रही है और मेटल डिटेक्टर की मदद से पूरी निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि श्री नैना देवी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मां नैना देवी के दरबार में पहुंचते हैं. हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते लगे प्रतिबंधों के बावजूद इस बार श्रद्धालुओं की संख्या कम है, लेकिन प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. किसी भी तरह की कोताही सुरक्षा में नहीं बरती जा रही.

वीडियो.

इसके अलावा मंदिर के आसपास शस्त्र पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं और हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से पुलिस और प्रशासन मेले के दौरान पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. पीने के पानी के अलावा बिजली और सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह सुचारू है.

बता दें कि नैना देवी मंदिर क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांटा गया है. हर सेक्टर में मेला और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. श्रद्धालुओं को बड़े आराम से लाइनों में दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी श्रद्धालु बिना मास्क के न हो. मंदिर में श्रद्धालुओं की निकासी भी तेज करवाई गई है. श्रद्धालुओं को मंदिर में रुकने नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे MS बिट्टा, बोले- भारत को न कोई तोड़ सका, न तोड़ सकेगा

ये भी पढ़ें: पहली बार रिज पर स्वतंत्रता दिवस पर नहीं हुई परेड, न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, कांग्रेस ने उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.