बिलासपुर: देवभूमि की एक तीन साल की मासूम के साथ दुराचार की वारदात सामने आई है. पुलिस थाना घुमारवीं के तहत तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना सामने आई है. बच्ची एक निजी स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ती है.
जानकारी के अनुसार घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची स्कूल से घर आई और मां उसे नहलाने के लिए ले गई. बच्ची की मां ने उसके शरीर पर कुछ निशान देखे तो मां को कुछ शक हुआ जब मां ने बच्ची से पूछा तो बच्ची ने बताया कि स्कूल के ही एक छात्र ने उसके साथ गंदा काम किया है. फिलहाल आरोपी के बारे में कोई पहचान नहीं हो पाई है. बच्ची के परिजनों ने बिलासपुर अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवाया. जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है.
मासूम के साथ दुराचार होने की बात का पता चलने पर बच्ची की मां ने घुमारवीं पुलिस थाना में शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.