बिलासपुर: शारदीय नवरात्रों के चलते मां नैना देवी के दर पर अभी तक 20 हजार तक श्रद्वालुओं ने शीश नवाया है. सोशल डिस्टेसिंग सहित कोविड की एसओपी को पूरा करते हुए यहां पर श्रद्वालुओं को मंदिर न्यास की ओर से दर्शन करवाए जा रहे हैं.
चढ़ावे की बात करें तो अभी तक मंदिर में 18 लाख 90 हजार 135 रूपये का चढ़ावा चढ़ चुका है. इसी के साथ 82 ग्राम सोना सहित 2 किलो चांदी व 10 कनाडा सहित 7 यूएसए के डॉलर चढ़ावे के रूप मे चढ़ें हैं.
नैना देवी में प्रशासन द्वारा कोविड की सारी गाइडलाइन को पूरा करते हुए श्रद्वालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही यहां पर मंदिर के प्रवेश द्वार पर हैंड सेनिटाइज भी करवाए जा रहे हैं. इसके बाद ही आगे श्रद्वालुओं को मंदिर में प्रवेश करवाया जा रहा है.
नवरात्रों में शक्तिपीठ नैना देवी में भजन कीर्तन, भंडारा सहित मुंडन पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसी के साथ मंदिर में हल्वा व नारियल पर भी प्रतिंबध है. यहां पर 22 घंटे तक नैना देवी मंदिर के कपाट खुलें है.
रात्रि 12 से 2 बजे तक कपाट बंद होंगे. मेले के दौरान लोगों की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए मेला परिसर नैना देवी में लाऊड स्पीकर, ढोल नगाड़े और बैंड बाजे आदि के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रखने के आदेश जारी किए गए हैं. किसी भी संबध में कोई संदेश प्रसारित करना हो तो वह कंट्रोल रूम से प्रसारित किया जाएगा.
इन अधिकारियों की लगी डयूटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश धीमान नायब तहसीलदार कलोल, रूप लाल नायब तहसीलदार कार्यालय मुख्य अरण्यपाल वन बिलासपुर, प्रेम लाल नायब तहसीलदार झंडूता और कर्म चंद नायब तहसीलदार भराड़ी, मुरारी लाल नायब तहसीलदार नम्होल, प्रकाश चंद नायब तहसीलदार कार्यालय, भू अर्जन अधिकारी बिलासपुर लोक निर्माण विभाग को श्री नैना देवी जी नवरात्र मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किया गया हैं.
450 जवान नवरात्रों में दे रहे सेवाएं
बता दें कि नवरात्रों के दौरान नयना देवी में 450 पुलिस सहित होमगार्ड जवान सेवाएं दे रहे हैं, जिनमें 300 पुलिस व 150 होमगार्ड के जवान है. सुरक्षा के मानकों को देखते हुए पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारियां है.