ETV Bharat / state

नवरात्रि में श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं का तांता, करीब 30 हजार भक्तों ने किए माता के दर्शन

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:04 PM IST

शक्तिपीठ श्री नैना देवी के दरबार में मंगलवार को चौथे नवरात्रि में भी बड़ी संख्या में भक्तों में माता के दरबार में शीश नवाया. मंदिर अधिकारी हुसन चंद ने बताया कि अब तक लगभग 30,000 श्रद्धालु माता नैनै देवी के दर्शन किए हैं. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Naina Devi Temple Navratri Fest
Naina Devi Temple Navratri Fest

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के दरबार में दर्शकों का आना जारी है. मंगलवार को चौथे नवरात्रि में भी बड़ी संख्या में भक्तों में माता के दरबार में शीश नवाया. पिछले तीन नवरात्रि के दौरान लगभग 30 हजार से जयदा श्रद्धालुओं ने माताजी के दर्शन किए. माता की पूजा कर भक्तों ने अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की.

नवरत्रि में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में नवरात्रि पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि नवरात्रि के दौरान पूजा पाठ, हवन यज्ञस, नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध है. इसके अलावा माता का लंगर भी बंद है. फिर भी श्रद्धालु मां की एक झलक पाने के लिए मां के दरबार में पहुंच रहे हैं. साथ ही नवरात्रि के पावन अवसर पर माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

वीडियो.

नवरात्रि में प्रशासन और मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां पर श्रद्धालुओं की सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, मंदिर को समय-समय पर सेनिटाइज भी किया जा रहा है.

मंदिर अधिकारी हुसन चंद ने बताया कि अब तक लगभग 30,000 श्रद्धालु माता नैनै देवी के दर्शन किए हैं. मेला शांति से चल रहा है और अब तक किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल की उम्र से ज्यादा बुजुर्गों को मंदिर में आए और वे घर रह कर माता की अराधना करें. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- चंबा में 8 करोड़ की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं

ये भी पढ़ें- नैना देवी से आनंदपुर साहिब के बीच नहीं शुरू हुआ रोप-वे का काम, 250 करोड़ से होना है निर्माण

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के दरबार में दर्शकों का आना जारी है. मंगलवार को चौथे नवरात्रि में भी बड़ी संख्या में भक्तों में माता के दरबार में शीश नवाया. पिछले तीन नवरात्रि के दौरान लगभग 30 हजार से जयदा श्रद्धालुओं ने माताजी के दर्शन किए. माता की पूजा कर भक्तों ने अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की.

नवरत्रि में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में नवरात्रि पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि नवरात्रि के दौरान पूजा पाठ, हवन यज्ञस, नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध है. इसके अलावा माता का लंगर भी बंद है. फिर भी श्रद्धालु मां की एक झलक पाने के लिए मां के दरबार में पहुंच रहे हैं. साथ ही नवरात्रि के पावन अवसर पर माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

वीडियो.

नवरात्रि में प्रशासन और मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां पर श्रद्धालुओं की सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, मंदिर को समय-समय पर सेनिटाइज भी किया जा रहा है.

मंदिर अधिकारी हुसन चंद ने बताया कि अब तक लगभग 30,000 श्रद्धालु माता नैनै देवी के दर्शन किए हैं. मेला शांति से चल रहा है और अब तक किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल की उम्र से ज्यादा बुजुर्गों को मंदिर में आए और वे घर रह कर माता की अराधना करें. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- चंबा में 8 करोड़ की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं

ये भी पढ़ें- नैना देवी से आनंदपुर साहिब के बीच नहीं शुरू हुआ रोप-वे का काम, 250 करोड़ से होना है निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.