ETV Bharat / state

नैना देवी मंदिर में धरा गया जेबकतरा, CCTV की मदद से पुलिस को मिली सफलता - Shravan Ashtami Navratri Fair

पंजाब से आए श्रद्धालु की मंदिर परिसर में जेबकतरे ने जेब साफ कर दी, लेकिन सीसीटीवी की मदद से शातिर जेब कतरे की पहचान की गई . श्रद्धालुओं ने शातिर युवक और छोटी बच्ची को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

नैना देवी मंदिर में धरा गया जेबकतरा
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 6:05 PM IST

बिलासपुर: श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के दौरान जेबकतरों को पकड़ने में सुरक्षा कर्मियों ने सफलता हासिल की है. विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे काफी कारगर सिद्ध हो रहे है. पंजाब से आए श्रद्धालु की मंदिर परिसर में जेबकतरे ने जेब साफ कर दी, लेकिन सीसीटीवी की मदद से शातिर जेब कतरे की पहचान की गई . श्रद्धालुओं ने शातिर युवक और छोटी बच्ची को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी.

नैना देवी मंदिर में धरा गया जेबकतरा, CCTV की मदद से पुलिस को मिली सफलता

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर जिला के मलेरकोटला के रहने वाले संजय कुमार मां के दरबार में माथा टेकने के लिए अपने परिवार सहित पहुंचे, जैसे ही वे मंदिर परिसर की ओर जा रहे थे, एक युवक छोटी बच्ची को उठाए हुए उनके पीछे-पीछे चल पड़ा.

शातिर युवक ने बड़ी चालाकी से संजय कुमार की जेब साफ कर दी. इसकी शिकायत श्रद्धालु ने मंदिर मे खड़े सुरक्षाकर्मियों से की. सुरक्षाकर्मियों ने जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो युवक चोरी करता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया. युवक और छोटी बच्ची को श्रद्धालुओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़े: सड़क पर चिट्टे का पैकेट फेंक हो रहा था फरार, चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर: श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के दौरान जेबकतरों को पकड़ने में सुरक्षा कर्मियों ने सफलता हासिल की है. विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे काफी कारगर सिद्ध हो रहे है. पंजाब से आए श्रद्धालु की मंदिर परिसर में जेबकतरे ने जेब साफ कर दी, लेकिन सीसीटीवी की मदद से शातिर जेब कतरे की पहचान की गई . श्रद्धालुओं ने शातिर युवक और छोटी बच्ची को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी.

नैना देवी मंदिर में धरा गया जेबकतरा, CCTV की मदद से पुलिस को मिली सफलता

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर जिला के मलेरकोटला के रहने वाले संजय कुमार मां के दरबार में माथा टेकने के लिए अपने परिवार सहित पहुंचे, जैसे ही वे मंदिर परिसर की ओर जा रहे थे, एक युवक छोटी बच्ची को उठाए हुए उनके पीछे-पीछे चल पड़ा.

शातिर युवक ने बड़ी चालाकी से संजय कुमार की जेब साफ कर दी. इसकी शिकायत श्रद्धालु ने मंदिर मे खड़े सुरक्षाकर्मियों से की. सुरक्षाकर्मियों ने जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो युवक चोरी करता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया. युवक और छोटी बच्ची को श्रद्धालुओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़े: सड़क पर चिट्टे का पैकेट फेंक हो रहा था फरार, चढ़ा पुलिस के हत्थे

Intro:सीसीटीवी कैमरे की मदद से श्रावण अष्टमी नवरात्रा मेला में श्रद्धालुओं की जेबे साफ करने बाले जेबकतरों को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ने में सफलता हासिल की विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी में मंदिर न्यास द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे काफी कारगर सिद्ध हो रहे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आज पंजाब के आए श्रद्धालु जिसकी जेबे मंदिर परिसर में साफ हो गई ,कट गई, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जेब कतरों की पहचान की गई और एक युबकऔर छोटी सी बच्ची श्रद्धालुओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले की
v/o
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाब के संगरूर जिला से मलेरकोटला के रहने वाले संजय कुमार मां के दरबार में माथा टेकने के लिए अपने परिवार सहित पहुंचे तो जैसे ही वह मंदिर की मुख्य लाइन में जा रहे थे उनके पीछे एक युवक छोटी बच्ची को उठाए हुए उनके पीछे-पीछे चल रहा था कि संजय कुमार के कई बार उसे कहा कि आगे हो जा या पीछे हो जा लेकिन युबक उनके साथ साथ चलता रहा बड़ी होशयारी से उसने भीड़ का फायदा उठाते हुए संजय की कुमार के पैसे और गाड़ी की आरसी और पहचान पत्र आधार कार्ड एटीएम कार्ड सब कुछ निकाल लिया हालांकि इसकी शिकायत श्रद्धालु ने मंदिर मे खड़े सुरक्षाकर्मियों से की और सुरक्षाकर्मियों ने जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें एक युवक जो की बच्चे के साथ था उस पर शक हुआ और फिर चोरी करता हुआ युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया उसकी फोटो देखकर फिर श्रद्धालु महिलाएं उसको देखने के लिए मंदिर परिसर गई श्रद्धालु महिलायों को बह दोबारा फिर लाइनों में घुसते हुए दिखाई दिया उस युवक को और उसकी लड़की को श्रद्धालु महिलायों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया डीएसपी संजय शर्मा ने बताया की पुलिस इस मामले गहनता से छानबीन कर रही हैं आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है

bite of yatri punjab sanjay

bite of mahila yatri punjabBody:Byte vishulConclusion:सीसीटीवी कैमरे की मदद से श्रावण अष्टमी नवरात्रा मेला में श्रद्धालुओं की जेबे साफ करने बाले जेबकतरों को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ने में सफलता हासिल की विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी में मंदिर न्यास द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे काफी कारगर सिद्ध हो रहे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आज पंजाब के आए श्रद्धालु जिसकी जेबे मंदिर परिसर में साफ हो गई ,कट गई, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जेब कतरों की पहचान की गई और एक युबकऔर छोटी सी बच्ची श्रद्धालुओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले की
v/o
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाब के संगरूर जिला से मलेरकोटला के रहने वाले संजय कुमार मां के दरबार में माथा टेकने के लिए अपने परिवार सहित पहुंचे तो जैसे ही वह मंदिर की मुख्य लाइन में जा रहे थे उनके पीछे एक युवक छोटी बच्ची को उठाए हुए उनके पीछे-पीछे चल रहा था कि संजय कुमार के कई बार उसे कहा कि आगे हो जा या पीछे हो जा लेकिन युबक उनके साथ साथ चलता रहा बड़ी होशयारी से उसने भीड़ का फायदा उठाते हुए संजय की कुमार के पैसे और गाड़ी की आरसी और पहचान पत्र आधार कार्ड एटीएम कार्ड सब कुछ निकाल लिया हालांकि इसकी शिकायत श्रद्धालु ने मंदिर मे खड़े सुरक्षाकर्मियों से की और सुरक्षाकर्मियों ने जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें एक युवक जो की बच्चे के साथ था उस पर शक हुआ और फिर चोरी करता हुआ युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया उसकी फोटो देखकर फिर श्रद्धालु महिलाएं उसको देखने के लिए मंदिर परिसर गई श्रद्धालु महिलायों को बह दोबारा फिर लाइनों में घुसते हुए दिखाई दिया उस युवक को और उसकी लड़की को श्रद्धालु महिलायों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया डीएसपी संजय शर्मा ने बताया की पुलिस इस मामले गहनता से छानबीन कर रही हैं आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है

bite of yatri punjab sanjay

bite of mahila yatri punjab
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.