बिलासपुर: श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के दौरान जेबकतरों को पकड़ने में सुरक्षा कर्मियों ने सफलता हासिल की है. विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे काफी कारगर सिद्ध हो रहे है. पंजाब से आए श्रद्धालु की मंदिर परिसर में जेबकतरे ने जेब साफ कर दी, लेकिन सीसीटीवी की मदद से शातिर जेब कतरे की पहचान की गई . श्रद्धालुओं ने शातिर युवक और छोटी बच्ची को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर जिला के मलेरकोटला के रहने वाले संजय कुमार मां के दरबार में माथा टेकने के लिए अपने परिवार सहित पहुंचे, जैसे ही वे मंदिर परिसर की ओर जा रहे थे, एक युवक छोटी बच्ची को उठाए हुए उनके पीछे-पीछे चल पड़ा.
शातिर युवक ने बड़ी चालाकी से संजय कुमार की जेब साफ कर दी. इसकी शिकायत श्रद्धालु ने मंदिर मे खड़े सुरक्षाकर्मियों से की. सुरक्षाकर्मियों ने जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो युवक चोरी करता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया. युवक और छोटी बच्ची को श्रद्धालुओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़े: सड़क पर चिट्टे का पैकेट फेंक हो रहा था फरार, चढ़ा पुलिस के हत्थे