बिलासपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में बिलासपुर में कई बड़े चेहरों की किस्तम ईवीएम में बंद हो गई. है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह जिले की बिलासपुर सदर सीट पर इस बार उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यहां से भाजपा ने त्रिलोक जम्वाल को मैदान में उतारा था. यहां से जेपी नड्डा चुनाव लड़ते रहे है. वहीं, यहां से कांग्रेस से भी बंबर ठाकुर का भी दबदबा माना जाता है.(himachal-assembly-elections-2022)
बिलासपुर सदर: बिलासपुर सदर विधानसभा से भाजपा के त्रिलोक जम्वाल, कांग्रेस के बंबर ठाकुर, आम आदमी पार्टी के अमर सिंह चैधरी, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से पूजा पाल, स्वाभिमान पार्टी से बल राम शर्मा, बहुजन समाजवादी पार्टी से अमरनाथ, निर्दलीय सुभाष शर्मा, निर्दलीय लता चंदेल और निर्दलीय पीयूष कांगा मैदान में हैं, लेकिन कड़ा मुकाबला त्रिलोक जम्वाल और बंबर ठाकुर के बीच ही माना जा रहा है.(fate of leaders in bilaspur is locked in evm)
घुमारवीं से मंत्री राजेंद्र गर्ग और राजेश धर्माणी: वहीं, घुमारवीं सीट की बात की जाओ तो यहां से मंत्री राजेंद्र गर्ग और कांग्रेस के राजेश धर्माणी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन कभी राजेंद्र गर्ग के करीब रहे राकेश चौपड़ा ने आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा और वो समीकरण बिगाड़ सकते है. वहीं, इसके अलावा राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से योगेश ठाकुर, बहुजन सभा पार्टी से प्रेमलाल, निर्दलीय वरुण कुमार ठाकुर, निर्दलीय नंदलाल, निर्दलीय मनोहर शर्मा का भाग्य भी ईवीएम में बंद हो गया है.
श्री नैना देवी में रणधीर शर्मा और रामलाल ठाकुर में मुकाबला: श्री नैना देवी विधानसभा की बात की जाए तो भाजपा के रणधीर शर्मा और कांग्रेस के रामलाल ठाकुर के बीच फैसला होना बताया जा रहा है. वैसे इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा को टिकट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी खुलकर सामने आई थी. वहीं, रामलाल ठाकुर के भी पत्रकारों से बातची के दौरान आंसू छलके थे. इसके अलावा इस सीट पर आम आदमी पार्टी के नरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से दीपक कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से भाग सिंह ने चुनाव लड़ा
झंडूता में जीतराम कटवाल और विवेक कुमार आमने- सामने: झंडू़ता सीट पर भाजपा के जीतराम कटवाल, कांग्रेस के विवेक कुमार के बीच फैसला होगा. वहीं इनके अलावा आम आदमी पार्टी के सुधीर कुमार, बहुजन समाज पार्टी से अमरनाथ, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से मनोज कुमार, निर्दलीय राजकुमार कौंडल और जितेंद्र पाल भी किसी का समीकरण बिगाड़ सकते है. बता दें कि जिले में 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ और यहां से 4 विधानसभा चुनावों में कुल 29 प्रत्याशियों का भाग्य 8 दिसंबर को मतगणना के दिन खुलेगा. जिले से 33 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन 4 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया था.
ये भी पढ़ें : प्रदेश में बहुमत में आएगी बीजेपी: शांता कुमार